
कैसे बनेगी Gwalior Solar City
प्रदेश में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए सरकार नया ग्रीन एनर्जी कॉन्सेप्ट लाई है, जिसके तहत प्रदेश के बड़े शहरों के लिए सौर ऊर्जा का लक्ष्य तय किया जाएगा। भोपाल में जरूरत का आकलन कर सौर ऊर्जा का लक्ष्य तय कर दिया गया है और इस दिशा में काम शुरू कर दिया गया है, लेकिन अभी तक ग्वालियर का लक्ष्य तय नहीं हो सका है। ग्वालियर में अभी सिर्फ 1750 सोलर पैनल है, जो शहर के कुल कनेक्शन का सिर्फ .07 फीसदी है। ग्वालियर में एक महीने में इन सोलर पैनल से 9,49,336 यूनिट बिजली पैदा हो रही है।
ग्वालियर में जरूरतों का हो रहा आकलन
भोपाल में सौर ऊर्जा से बिजली पैदा करने के लिए 846 मेगावाट बिजली की जरूरत है और आने वाले समय में बिजली पैदा करने लक्ष्य 1100 मेगावाट रखा गया है। ग्वालियर, इंदौर और जबलपुर में जरूरतों का भी आकलन किया जा रहा है।
शहर में 2 लाख 90 हजार बिजली कनेक्शन
ई-व्हीकल के मामले में सौर ऊर्जा के चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। चार्जिंग की पचास फीसदी खपत को सौर ऊर्जा पर शिफ्ट करना।
ग्वालियर में कहां कितने सोलर पैनल
डिवीजन घरेलू कनेक्शन गैर घरेलू कनेक्शन उद्योग कनेक्शन
सेन्ट्रल 344 89 02
पूर्व 721 83 07
उत्तर 316 40 06
दक्षिण 121 20 01
कुल 1502 232 16
सोलर ग्रीन सिटी के तहत शहर के सभी सरकारी दफ्तर के उपयोग को सौर ऊर्जा में शिफ्ट की जाएगी। सरकारी दफ्तर, जलापूर्ति, स्ट्रीट लाइट, स्कूल, आंगनबाड़ी, अस्तपाल, बाग-उद्यान आदि सौर ऊर्जा पर शिफ्ट करना। 6 किलोवॉट से ज्यादा भार वाले सभी घर, संस्थान, दुकान, उद्योग-संस्थान आदि को 50 प्रतिशत खपत तक सौर ऊर्जा पर ले जाना होगा। ई-व्हीकल के मामले में सौर ऊर्जा के चार्जिर्ंग स्टेशन बनाए जाएंगे। चार्जिर्ंग की पचास फीसदी खपत को सौर ऊर्जा पर शिफ्ट करना।
सौर ऊर्जा से आत्म निर्भर बनेगा सांची
बौद्ध विहारों के लिए प्रसिद्ध सांची मध्य प्रदेश की पहली सोलर सिटी बनेगी सांची को सोलर ऊर्जा आत्मनिर्भर बनाया जाएगा। प्रोजेक्ट के तहत सांची में घर से लेकर सडक़, दुकान, बाजार, दफ्तर को सोलर ऊर्जा से रोशन करने की तैयारी की गई है। दुकानदारों को सोलर लालटेन, घरों में सोलर कुकर, सोलर हीटर, एलईडी बल्ब भी बांटे जाएंगे। शहर के अंदर 8 मेगावाट का 4 सोलर पैनल लगाने का प्रस्ताव है. सोलर पैनल से ऊर्जा उत्पादन कर शहरों और आसपास के खेतों तक बिजली की निर्बाध आपूर्ति की जा सकेगी। छात्रों को भी सोलर लैंप की सुविधा उपलब्ध कराने की तैयारी है। एमपी टूरिज्म के गेटवे रिट्रीट पर एक चार्जिर्ंग स्टेशन और स्तूप के पास दूसरा चार्जिर्ंग स्टेशन बनाया जाएगा।
घरों की छतों पर लगेंगे प्लांट
घरों की छतों पर एक से 3 किलोवाट क्षमता के 25 से 30 तक रूफटॉप सोलर सिस्टम स्थापित किए जाएंगे रूफटॉप सोलर सिस्टम पर सब्सिडी मिलेगी सब्सिडी में केंद्र सरकार का हिस्सा 40 फीसदी और राज्य सरकार का हिस्सा 20 फीसदी होगा सांची शहर की आबादी और खेतों में सोलर ऊर्जा से आठ मेगावाट क्षमता के प्रोजेक्ट में सार्वजनिक और निजी निवेश से फंड की व्यवस्था की जाएगी।
Published on:
11 Mar 2024 12:28 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
