23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ग्वालियर ट्रेड फेयर (Gwalior Trade Fair) : 25 दिसंबर से लगना है मेला, अभी तक नहीं हुए 11 टेंडर, अब 6 दिसंबर को खोले जाएंगे ये टेंडर

Gwalior Trade Fair : मेले में सफाई और सीवर का काम किया शुरू, 3 दिसंबर चुनावी आचार संहित समाप्त होने का इंतजार कर रहा मेला प्राधिकरण

2 min read
Google source verification
gwalior_trade_fair_will_start_soon_in_december.jpg

Gwalior Trade Fair : वर्ष 2023-24 के ग्वालियर व्यापार मेले को इस बार 25 दिसंबर से 25 फरवरी के बीच लगाया जाना है। मेला तय समय पर लग सके इसके लिए ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण ने अगस्त माह के अंत में समय पर 22 टेंडर जारी कर दिए थे, बावजूद इसके अभी भी 11 टेंडर खुलना बाकी रह गए हैं। बताया जाता है कि इन टेंडरों को अब 6 दिसंबर बुधवार के दिन खोला जाएगा। हालांकि ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण की ओर से मेले में साफ-सफाई और सीवर सफाई का काम प्रारंभ कर दिया गया है। इसके साथ ही मेेलेे में दुकानें लगाने वाले दुकानदारों को दुकानों के आवंटन का कार्य भी जारी है। मेला प्राधिकरण की मानें तो 3 दिसंबर रविवार को चुनावी आचार संहिता के समाप्त होने का इंतजार किया जा रहा है, इसके बाद मेला की तैयारियों में तेजी आने की संभावना है।

60 दिन के लिए लगना है व्यापार मेला
प्रतिवर्ष दिसंबर माह में लगने वाला ग्वालियर व्यापार मेला इस वर्ष से 60 दिनों के लिए लगाया जाना है। अभी तक इसकी समयावधि 45 दिन यानी डेढ़ माह के लिए हुआ करती थी। ग्वालियर व्यापार मेला 25 दिसंबर से 25 फरवरी के बीच लगाया जाएगा।

इनके निकाले गए थे 22 टेंडर
ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण की ओर से 22 अलग-अलग कार्यों के लिए टेंडर निकाले गए थे। इनमें टिन शेड बेरिकेटिंग, माइक व्यवस्था, ठेका टिनशेड व्यवसायिक, टेंट व्यवस्था, ठेका टैक्सी किराए में उपलब्ध, विद्युत फिटिंग, सुरक्षा गार्ड, फ्लेक्स, सीसीटीव्ही कैमरा, मंच पर प्रकाश व्यवस्था, साफ-सफाई, शिल्प बाजार की दुकानों को बनाने और सजावट के लिए, सीवर संधारण, टैक्सी किराए पर उपलब्ध कराने, होर्डिंग्स किराए से लेने, दो पहिया पार्किंग, चार पहिया पार्किंग, लाउडस्पीकर अनाउंसमेंट, स्वच्छता, पानी की लाइन अस्थाई कनेक्शन, विज्ञापन अधिकार के टेंडर शामिल हैं। इनमें सिर्फ दो कार्यों के टेंडर मेला प्राधिकरण को प्राप्त होने के बाद री-टेंडर किए गए थे।

20 दिसम्बर से लगाया जाना है पशु मेला
ग्वालियर व्यापार मेले में 20 दिसम्बर से पशु मेले का शुभारंभ होता है और 25 दिसम्बर से मेला लगना शुरू हो जाता है। मेले में आने वाले व्यापारी दीपावली के बाद से ही मेले में अपनी दुकानें लगाने की तैयारी शुरू कर देते हैं। वहीं बाहर से आने वाले दुकानदार भी अपना सामान मेले में लाना शुरू कर देते हैं।

6 दिसंबर को खोलेंगे बाकी 11 टेंडर
ग्वालियर व्यापार मेला की तैयारियों में 3 दिसंबर को चुनावी आचार संहिता हटने के बाद तेजी आएगी। इसके साथ ही बाकी बचे 11 टेंडरों को 6 दिसंबर को खोला जाएगा। व्यापार मेला 25 दिसंबर से ही लगाए जाने की पूरी कोशिश है।
- निरंजनलाल श्रीवास्तव, सचिव, ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण

ये भी पढ़ें :हाईकोर्ट के आदेश का उल्लंघन, दूध में मिलावट करने वाले मस्त, पीने वालों की आंतों में आ रही सूजन
ये भी पढ़ें : MP Farmers : 23 स्लॉट बुक, किसान लेकर पहुंचा उपज, खराब गुणवत्ता के चलते हुआ फेल