24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

25 दिसंबर से 25 फरवरी तक लगने जा रहा है सबसे बड़ा मेला, सस्ते में मिलेंगे सारे सामान, जानिए कहां पर ?

ग्वालियर व्यापार मेला : चार कार्यों के लिए जारी हुए री-टेंडर, 13 दिसंबर को खुलेंगे

2 min read
Google source verification
mela.jpg

Gwalior trade fair

ग्वालियर। ग्वालियर व्यापार मेला वर्ष 2023-24 के लिए ग्वालियर व्यापार मेला का आयोजन 25 दिसंबर से 25 फरवरी तक किया जाना है। 60 दिवसीय मेले के लिए बाकी बचे 11 में से 7 टेंडर खोल दिए गए थे। वहीं शेष चार टेंडरों को गुरुवार को री-कॉल किया गया है। इन टेंडरों में ठेका फ्लेक्स प्रिंटिंग कार्य, मोटर साइकिल-स्कूटर साइकिल पार्किंग, कार पार्किंग (चार पहिया वाहन) और मेला परिसर में विज्ञापन के अधिकार शामिल हैं। अब इन चार टेंडरों को 13 दिसंबर को खोला जाएगा। वहीं ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण ने व्यापार मेले की तैयारियां प्रारंभ कर दी हैं। दुकानदारों ने अपनी दुकानें सजाना शुरू कर दिया है और झूला सेक्टर में झूले कसने के साथ उन पर रंग-रोगन का काम जारी है।

ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए दो हजार से अधिक वाहनों की अभी से बुकिंग

ग्वालियर व्यापार मेले में वाहन खरीदने वालों को रोड टैक्स में मिलने वाली छूट का इंतजार रहता है। इस बार भी प्रदेश सरकार की ओर से परिवहन विभाग में रोड टैक्स में छूट मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। इसके वाहन डीलरों के पास अभी से लोगों ने वाहनों की बुकिंग शुरू कर दी है। वहीं वाहन डीलरों ने भी मेले के लिए कंपनियों के समक्ष वाहनों की डिमांड रख दी है। ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए करीब दो हजार से अधिक वाहनों की बुकिंग की जा चुकी है।

फोर व्हीलर के कुछ मॉडल्स में अभी भी वेटिंग चल रही है। ग्वालियर डीलर्स व्हीकल ऐसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष हरिकांत समाधिया ने बताया कि प्रदेश सरकार से पूरी उम्मीद है कि इस वर्ष भी आरटीओ की छूट मिलेगी। मेले में इसी उम्मीद के साथ ऑटोमोबाइल कारोबारी शामिल होंगे। पिछले वर्ष से इस बार फोर व्हीलर की स्थिति बेहतर है। लोगों ने मेले में वाहन खरीदने के लिए बुकिंग करना शुरू कर दिया है।

फायर ब्रिगेड की तीन गाडिय़ां रहेंगी मौजूद

मेले की सुरक्षा को लेकर फायर ब्रिगेड कर्मचारियों की तैनाती भी की जाएगी। यहां पर चौबीस घंटे फायर ब्रिगेड कर्मचारी तैनात रहेंगे। नगर निगम अधिकारियों ने यहां पर अस्थायी ऑफिस शुरू करने के निर्देश दे दिए हैं। यहां पर फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां 24 घंटे पानी भरकर तैयार रहेंगी।

13 दिसंबर को खोलेंगे चार टेंडर

मेले के लिए बाकी चार कार्यों के लिए री-टेंडर जारी कर दिए हैं। इन्हें 13 दिसंबर को खोला जाएगा। मेले की तैयारियां प्रारंभ कर दी गई हैं। व्यापार मेला तय समय के मुताबिक 25 दिसंबर से ही लगाया जाएगा।- निरंजनलाल श्रीवास्तव, सचिव, ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण