
ग्वालियर। झूठी शान और ताकत के मद में चूर लोग हर बार वही गलती दोहराते हैं और हादसा होने के बाद सबक भी नहीं लेते। आज हम सभी यह संकल्प लेते हैं कि ऐसी शादी में शामिल नहीं होंगे जहां हथियारों का प्रदर्शन हो रहा हो और न ही अपने घरों में जानलेवा खुशी मनाएंगे, अब बस बंद करो ऐसी दिखावे की शान जिसमें फिर किसी शैजल की जान जाए...।
इतना कहते ही हर एक की आंख नम हो गई। पत्रिका की ओर से शुक्रवार को रानी लक्ष्मीबाई समाधि स्थल पर कैंडल जलाकर मासूम बेटी शैजल को याद किया गया, जो गत दिनों अपने ममेरे भाई के लगुन समारोह में अपने के हाथों भेंट चढ़ गई। कैंडल जलाते हर एक दिल रो रहा था। सभी कह रहे थे कि कितनी मासूम थी शैजल, कैसे छिन गई...सभी ने उसकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित किए। आयोजन में विभिन्न संस्थान, संगठन, महिलाएं एवं बच्चे शामिल हुए थे।
हाथ में बंदूक या अन्य हथियार थामकर फेसबुक या अन्य सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट कर शेखी भगारना महंगा पड़ सकता है। पुलिस ऐसे लोगों को चिह्नित कर उनका बायोडाटा खंगालेगी। उनके पास हथियार कहां से आया इसका विधिक परीक्षण किया जाएगा। उपयुक्त जवाब नहीं मिलने पर पुलिस कार्रवाई भुगतनी होगी। ममेरे भाई की लगुन में चली गोली से शैजल (8) की मौत के बाद एसपी डॉ. आशीष ने कई और कड़े कदम उठाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
राजनीतिक दलों की रैली हो या फिर शादी समारोह का मौका, कुछ लोग शान की खातिर लाइसेंसी और अवैध हथियारों से फायरिंग करते हैं, इसमें कई बार लोगों की जान चली जाती है तो कई दिव्यांग हो चुके हैं। शैजल की मौत ने शहर को झकझोर दिया है। एसपी के पास भी इस पर रोक लगाने कई लोग पहुंच रहे हैं। हथियार के साथ फोटो पोस्ट कर शेखी भगारने युवा अवैध हथियार तक खरीद लेता हैं, जिससे इस तरह की घटनाएं सामने आती हैं।
यह भी हुए निर्णय
इस तरह की घटनाएं होना चिंता का विषय है। इन पर रोक लगाने के लिए कई कड़े कदम उठाए जाएंगे। हर्ष फायर करने वालों का रिकॉर्ड बनाया जा रहा है, उन पर कार्रवाई होगी।
डॉ. आशीष, एसपी ग्वालियर
गार्डन और होटल में लगेंगे पोस्टर
हर्ष फायर रोकने के लिए पुलिस अपनी ओर से मैरिज गार्डन, होटल , धर्मशालओं में पोस्टर लगवाएगी, जिसमें हर्ष फायर करने पर अपराध पंजीबद्ध किए जाने का संदेश होगा।
ये रहे उपस्थित
समाधि स्थल पर इकट्ठा हुए लोग पूरे समय शैजल को ही याद करते रहे। साथ ही शादी-समारोह में हर्ष फायर पर विराम लगाने की बात दोहराते रहे। आयोजन में जेसीआई, लायंस, रोटरी के सभी चेप्टर, बेटी है तो कल है, आनंदम विभाग, मुस्कान फाउंडेशन, सेंट्रल एकेडमी स्कूल, चैंबर , ऑफ कॉमर्स, दाल , बाजार, बेटी रक्षा मंच,आदि शामिल हुए थे।
जागरुक करेंगे
हमारे यहां हर्ष फायर करने का चलन है। इसका प्रयोग सुरक्षा के लिए होना चाहिए। इसके लिए हमें खुद प्रयास करने होंगे।लोगों को अवेयर होना होगा।
डॉ. प्रवीण अग्रवाल, मानसेवी सचिव, चैंबर ऑफ कॉमर्स
एेसी खुशी किस काम की, जिसमें हमारे अपनों को जान जाए। प्रशासन को भी हर्ष फायर पर सख्ती दिखानी होगी, जिससे फिर किसी शैजल की जान न जाए।
भूपेन्द्र प्रेमी, समाजसेवी
पत्रिका की अपील सुनी तो चलने में दिक्कत के बाद भी खुद को रोक नहीं पाया। घटना बेहद दुखद है। पत्रिका ने इस दर्द को प्रमुखता से लिया। हम अब और ऐसी घटनाएं नहीं सहेंगे।
सीपीएस राजपूत, समाजसेवी
Published on:
18 Feb 2018 10:09 am
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
