23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

15 जनवरी से फिर आएगा मौसम में बदलाव आएगा, बढ़ेगी सर्दी

पश्चिमी विक्षोभ के चलते ग्वालियर चंबल में बन रही है यह स्थिति

less than 1 minute read
Google source verification
gwalior weather change on 15 january 2020

15 जनवरी से फिर आएगा मौसम में बदलाव आएगा, बढ़ेगी सर्दी

ग्वालियर। प्रदेश के ग्वालियर चंबल संभाग में कई दिनों से अत्यधिक ठंड और शीतलहर की मार झेल रहे शहर के लोगों को सोमवार को तेज धूप निकलने से काफी राहत मिली। सुबह से ही कोहरा होने के साथ निकली धूप से दिनभर मौसम अच्छा रहा। इससे पहले रविवार को भी लोगों ने धूप का काफी आनंद लिया। कई दिनों से चल रही तेज हवाएं भी रविवार को काफी कम रहीं। इससे तापमान में भी वृद्धि हुई है। रविवार को दिन और रात के तापमान में पांच गुना अंतर रहा। अधिकतम तापमान 25.0 और न्यूनतम 5.3 डिग्री दर्ज किया गया। जबकि शनिवार को अधिकतम तापमान 21.2 और न्यूनतम 3.9 दर्ज किया था। अधिकतम तापमान में चार दिन 14.5 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हुई है।

अभी ऐसा ही रहेगा मौसम
मौसम वैज्ञानिक सीके उपाध्याय ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण दो दिन ऐसा ही मौसम रहेगा, जिससे सर्दी से कुछ राहत मिलेगी। 15 जनवरी के बाद फिर मौसम में बदलाव आएगा, जिसमें सर्दी बढ़ेगी।

ऐसे बढ़ा दिन का पारा