
500 के लालच में गवाई मेहनत की कमाई, आप भी रहे अलर्ट
ग्वालियर/ मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक युवक को अधिक डिजिटल पेमेंट करने के एवज में एक ई-वॉलेट कंपनी द्वारा इनाम स्वरूप 500 रुपए राशि देने की घोषणा की गई। युवक के पास पहले तो मैसेज आया, इसके बाद एक कॉल आया, जिसमें कहा गया कि, इनाम की राशि उनके खाते में जमा कराने लिंक भेजी गई है। उस पर क्लिक कर लीजिए। युवक द्वारा लिंक पर क्लिक करते ही उसका मोबाइल हैंग हो गया, कुछ देर बाद जब मोबाइल सही हुआ, तो बैंक की ओर से एक मैसेज आया, जिसमें उसके अकाउंट से 39 हजार रुपए निकाले जाने की सूचना दी गई।
लिंक पर क्लिक करते ही हैंग हुआ मोबाइल
मैसेज आने पर युवक को उसके साथ ठगी का अहसास हुआ, जिसकी पड़ताल करने के बाद युवक ने तुरंत ही उसी नंबर पर कॉल बैक किया। वहां से बताया गया कि, गलती से पैसा कट गया है। वापस एक लिंक भेज रहे हैं। उससे पैसे वापस अकाउंट में पहुंच जाएंगे, लेकिन युवक को कुछ ठीक नहीं लगा और उसने साइबर सेल में उसके साथ हुई ठगी की शिकायत दर्ज कराई।
ऐसे बनाया ठगी का शिकार
ग्वालियर के मुरार स्थित बंशीपुरा इलाके में रहने वाले धर्मेन्द्र सिंह मालनपुर स्थित एक निजी कंपनी में काम करते हैं। मूल रूप से वो बिहार के रहने वाले हैं। वो ज्यादातर भुगतान के लिए ई-वॉलेट का उपयोग करते हैं। शनिवार को उनके मोबाइल पर एक कॉल आया, कॉलर ने खुद को फोन-पे कंपनी का अफसर बताते हुए जानकारी दी कि, उन्होंने ज्यादा से ज्यादा डिजिटल पेमेंट किया है। इसलिए कंपनी उन्हें इनाम स्वरूप 500 रुपए दे रही है। ये इनाम उन्होंने जीते हैं। कॉलर ने ये भी कहा कि, उसकी ओर से युवक के फोन पे पर लिंक भेजा है, जिसे विड्रा करके इनाम की राशि को अपने खाते में सेव करने के लिए लिंक पर क्लिक करना होगा। कॉल काट कर जैसे ही धर्मेन्द्र ने मैसेज चेक किया तो एक लिंक उसके मोबाइल पर पांच सौ रुपए की आई थी। उसने लिंक ओपन की तो कुछ देर के लिए मोबाइल हैंग हो गया। लेकिन, जब तक मोबाइल सही हुआ तो उसके बैंक खाते से 39 हजार रुपए निकल चुके थे।
शिव दर्शन के साथ झरने का नजारा - देखें video
Published on:
09 Aug 2021 08:11 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
