21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Hariyali Teej 2018 : पहली बार रख रही हैं हरियाली तीज का व्रत तो इन बातों का जरूर रखें ध्यान

पहली बार रख रही हैं हरियाली तीज का व्रत तो इन बातों का जरूर रखें ध्यान

2 min read
Google source verification
hariyali teej

Hariyali Teej 2018 : पहली बार रख रही हैं हरियाली तीज का व्रत तो इन बातों का जरूर रखें ध्यान

ग्वालियर। सावन के महीने में वैसे तो कई सारे व्रत आते है लेकिन महिलाओं के लिए एक खास व्रत होता है जिसके करने से पति की लंबी उम्र बढ़ जाती है। पंडित राधेश्याम शर्मा ने बताया कि हरियाली तीज का व्रत सुहागिन महिलाओं के लिए सबसे अधिक महत्वपूर्ण होता है। इस दिन सुहागिन महिलाएं लाल रंग का जोड़ा पहन कर पूरे 16 श्रृंगार के साथ नाचती-गाती हैं। वहीं हरियाली तीज पर नवविवाहित लड़किया इस व्रत को अपने मायके में कर इस पर्व को मनाती हैं।

यह भी पढ़ें : Hariyali teej 2018 : हरियाली तीज पर सुहागिन महिलाएं भूलकर भी न करें ये छह काम,वरना हो सकता है नुकसान

नई दुल्हनों को इस बात की जरूर जानकारी होनी चाहिए कि इस पर्व को क्यों मनाया जाता है। हिन्दू धर्म के अनुसार ऐसी मान्यता है कि इस दिन शिव जी और मां पार्वती का पुर्नमिलन हुआ था। तभी से यह व्रत चला आ रहा है। यदि आप पहली बार इस व्रत को रख रही है तो आपको इन बातों की जानकारी होना चाहिए। जिससे यह व्रत आपके लिए काफी लाभदायक हो। इससे पहले आपको इन जरूरी बातों का ध्यान विशेष रूप से रखना चाहिए।

यह भी पढ़ें : ग्वालियर संभाग के इस पुलिस अधिकारी ने किया ऐसा काम,हर जगह से मिल रही हैं बधाई

पंडित राधेश्याम शर्मा ने बताया कि हरियाली तीज के दिन सुहागिन महिलाओं को सुबह उठ कर नहा धो कर मां गौरी की रेशमी वस्त्र और गहने से सजावट करनी चाहिए। अपने हाथों से मां अर्धगोले आकार की मूर्ति बनाएं। इस तैयार मूर्ती को पूजा के स्थान में बीच में रखकर पूजना चाहिए। हरियाली तीज में पूजा के दौरान कथा भी सुनें।

यह भी पढ़ें : 40 मिनट भरे बाजार में बीच सड़क पर दौड़ता रहा करंट,लोगों में भगदड़

कथा जब भी सुनें हमेशा पति का ही ध्यान लगाएं। इस व्रत में पानी का सेवन ना करें तो ही अच्छा होगा। सजते समय पूरे सोलह श्रृंगार करें और आभूषण पहनें। इस पर्व पर मेहंदी जरूर लगवाएं इस दिन को खुशी खुशी मनाएं और लोक गीत पर नांचे और गाएं। इस मौके पर झूला भी झूलें और भगवान की अराधना करें।