24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हरसी हाई लेवल नहर के पानी पर दबंगों का कब्जा, जगह-जगह लगाए लगाए ब्रेकर

किसानों ने की शिकायत, प्रशासन ने सुध ली, न जल संसधान विभाग ने, नहर के पानी को लेकर बन रही संघर्ष की स्थिति

2 min read
Google source verification
हरसी हाई लेवल नहर के पानी पर दबंगों का कब्जा, जगह-जगह लगाए लगाए ब्रेकर

हरसी हाई लेवल नहर के पानी पर दबंगों का कब्जा, जगह-जगह लगाए लगाए ब्रेकर

ग्वालियर. हरसी हाई लेवल नहर के पानी पर दबंगों ने कब्जा कर लिया है। मुख्य नहर में जगह-जगह पत्थर भरकर पानी को रोक लिया है। इस पानी को अपनी ओर ले गए हैं। इस कारण नीचे के किसानों को पानी नहीं मिल पा रही है। किसानों ने प्रशासन व जल संसधान विभाग को शिकायत भी की, लेकिन कोई भी अधिकारी नहर के निरीक्षण के लिए नहीं पहुंचा। इस कारण किसानों में पानी को लेकर संघर्ष की स्थिति बन रही है। क्योंकि दबंगों ने अपने लठैत बिठा दिए हैं, कोई उनके ब्रेकर को न हटा जाए।


दरअसल अल्प बारिश के कारण हरसी बांध के जल स्तर में तेज गति से गिरावट आई है। हलकी बांध में 53 फीसदी पानी है। इस कारण हरसी हाई लेवल नहर में पानी की आवक घट गई। आवक कम होने से माइनर नहरों में कम पानी जा रहा है। अपनी ओर पानी ले जाने के लिए लोगों ने जगह-जगह नहर के अंदर पत्थर भर दिए। यह पत्थर उर्वा से शीतलपुर चक की पुलिया तक भरे हैं। पानी को अपनी जगह ले गए। वहीं दूसरो कांग्रेस नेता पर भी नहर रोकने के आरोप किसानों ने लगाए हैं। पानी रुक जाने की वजह से रजौआ, अमरोल, एराया, भारस, बड़ेरा, जिजारपुर, कीतरपुर, लदवाया, कल्याणी, चक, कछुआ, प्रेमपुर, सिकरौदा, आंतरी सहित जौरासी तक धान की फसल सूख रही है। फसल पर संकट देख लोगों ने कलेक्टर व जल संसाधन विभाग से ब्रेकर हटाने के मांग की, लेकिन कोई मौके पर नहीं पहुंचा।
इन जगहों पर रोका गया है पानी
- डी-2 पुराबनरवार, बेरनी, करधा
-एम-17 पिपरौआ
डी-3 भौरी
-एम-20 चक शीतलपुर
- इन जगहों पर पत्थर भरकर नहर को रोक लिया है। मुख्य नहर का पानी अपनी ओर मोड़ लिया है।
इनका कहना है
- बांध में पानी नहीं है। ऊपर के किसानों ने पानी रोकने की शिकायत आती हैं। पहले जल संसाधन विभाग से इसका निरीक्षण कराते हैं कि कहां-कहां नहर को रोका गया है। पानी की स्थिति को देखते हुए नहर को बंद करने का फैसला ले रहे हैं।
अक्षय कुमार सिंह, कलेक्टर ग्वालियर
- मुख्य नहर के पानी को नहीं रोक सकता है। हमारे पास स्टाफ कम है। इस कारण कार्रवाई नहीं कर पा रहे हैं। नहर में लगाई रोक को हटाने के लिए कर्मचारी भेज रहे हैं।
एमएस पवैया, एसडीओ हरसी हाई नहर