12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गर्मी ने तोड़ा 53 साल का रिकॉर्ड, पारा 47.8 पर , जून में तीसरी बार हुआ 47 पार, अभी भी राहत के आसार नहीं

इससे पहले 30 जून 1966 को 47.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। जून के 10 दिन में तीसरी बार और इस सीजन में चौथी बार तापमान 47 डिग्री के पार गया है।

2 min read
Google source verification
Heat broke 53 years record

गर्मी ने तोड़ा 53 साल का रिकॉर्ड, पारा 47.8 पर , जून में तीसरी बार हुआ 47 पार, अभी भी राहत के आसार नहीं

ग्वालियर। शहर में प्रचंड गर्मी और लू का कहर जारी है। सोमवार को इसमें और वृद्धि हो गई, जिससे गर्मी ने 53 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। पारा उछलकर 47.8 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। इससे पहले 30 जून 1966 को 47.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। जून के 10 दिन में तीसरी बार और इस सीजन में चौथी बार तापमान 47 डिग्री के पार गया है।

सोमवार को गर्मी का यह हाल रहा कि सुबह 8.30 बजे करीब ही पारा 37.0 पर था और दोपहर 12 बजे 45 डिग्री पर पहुंच गया। अभी भी राहत के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। भोपाल मौसम कार्यालय के वरिष्ठ वैज्ञानिक एसके डे ने बताया कि मौसम में हल्का सा बदलाव आ सकता है। गरज चमक के साथ आंधी चलने की संभावना है, लेकिन तापमान अभी एक-दो दिन ऐसा ही रहेगा, जिससे गर्मी बरकरार रहेगी।

इस साल गर्मी अधिक कहर बरपा रही है और तेज धूप एवं लू के कारण लोगों की दिनचर्या अस्त-व्यस्त हो गई है। लोग घर से बाहर निकलने से बच रहे हैं, जिससे सडक़ों पर सन्नाटे की स्थिति है। सोमवार को दिनभर तेज धूप रही और गर्म हवाएं चलती रहीं, जिससे लोग परेशान रहे।

दिन में बादल छाए

दिन में कई बार हल्के बादल छाए, जिससे लगा कि कुछ राहत मिलेगी, लेकिन गर्मी में कोई फर्क नहीं पड़ा। बल्कि गर्मी के साथ उमस ने भी देर रात तक लोगों को बेचैन किया।

12 बजे 45 डिग्री

सुबह से ही गर्मी का रौद्र रूप देखने को मिल रहा था। दोपहर 12 बजे पारा 45 डिग्री पर पहुंच गया। इसके चलते दोपहर में सडक़ें सूनी दिखाई दीं।


ऐसे चढ़ा दिनभर तापमान
- सुबह 5.30- 30.0
- सुबह 8.30- 34.0
- सुबह 11.30- 44.8
- दोपहर 2.30- 47.0
- शाम 5.30- 46.4

बारह दिन में चार बार 47 पार
- 30 मई- 47.2
- 6 जून- 47.5
- 9 जून- 47.3
- 10 जून- 47.8