10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mahakumbh 2025 : महाकुंभ जाने वाली ट्रेनों में भारी भीड़, स्टेशन के गेट करने पड़े बंद

Mahakumbh 2025 : सोमवार की शाम को रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ को लेकर झांसी से आए रेलवे अधिकारियों के साथ स्थानीय अधिकारी आरपीएफ, जीआरपी और पड़ाव पुलिस ने मोर्चा संभाला। भीड इस कदर प्लेटफॉर्म पर समा गई कि यात्रियों को रोकने के लिए प्लेटफॉर्म एक के दोनों गेटों को बंद करके यात्रियों को दूसरे प्लेटफॉर्म तक भेजा गया।

2 min read
Google source verification
Crowd in Mmahakumbh train

Crowd in Mahakumbh train

Mahakumbh 2025 : प्रयागराज में कुंभ मेले के लिए देशभर से करोड़ों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। कुंभ में स्नान के लिए मध्यप्रदेश से हजारों श्रद्धालु इन दिनों ट्रेनों से प्रयागराज जा रहे हैं। सोमवार की शाम को रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ को लेकर झांसी से आए रेलवे अधिकारियों के साथ स्थानीय अधिकारी आरपीएफ, जीआरपी और पड़ाव पुलिस ने मोर्चा संभाला। भीड(Crowd in Mahakumbh Train) इस कदर प्लेटफॉर्म पर समा गई कि यात्रियों को रोकने के लिए प्लेटफॉर्म एक के दोनों गेटों को बंद करके यात्रियों को दूसरे प्लेटफॉर्म तक भेजा गया। रात 8.35 बजे से स्पेशल ट्रेनों के साथ बुंदेलखंड और रात 12 बजे तक दो स्पेशल ट्रेनों को रवाना किया गया।

ये भी पढें - सीएम मोहन ने अपने हाथों से सफाईकर्मियों को पहनाए जूते, देखें तस्वीरें

इस अवसर पर सीनियर डीसीएम अमन वर्मा, स्टेशन डायरेक्टर लालाराम सोलंकी, स्टेशन मैनेजर गजेंद्र राठौर, एसीएम आरके वर्मा, आरपीएफ के सहायक कंमांडेंट एके त्यागी , टीआई संजय आर्या, जीआरपी टीआई बबीता कठेरिया के साथ कई अधिकारी, कर्मचारी व्यवस्थाएं संभालने में लगे रहे।

आरपीएफ ने एसी कोच कराए खाली

रात 9 बजे बुंदेलखंड एक्सप्रेस को प्लेटफॉर्म तीन पर लिया गया। ट्रेन के आते ही एसी कोचों में यात्रियों के साथ साधु संतों ने कब्जा कर लिया। इसे देखते हुए दस से पंद्रह मिनट में एसी के साथ सभी कोच फुल हो गए। एसी कोच में रिजर्वेशन वाले यात्री सीट पर नहीं चढ़ पाए। भीड(Mahakumbh 2025) को देखते हुए आरपीएफ ने सभी एसी कोच से कब्जा किए यात्रियों को उतारकर जनरल कोच में भेजा।

ये भी पढें - शर्मनाक, विवाद के दौरान युवती की टीशर्ट उतारने की कोशिश

ट्रेन की दो बार की चेन पुलिंग

प्रयागराज(Prayagraj) जाने वाले यात्रियों की सबसे ज्यादा भीड़(Crowd in Mahakumbh Train) बुंदेलखंड एक्सप्रेस में थी। इस ट्रेन को रात 10.05 बजे रवाना किया गया, लेकिन यात्रियों ने दो बार चेन पुलिंग करके ट्रेन को नहीं चलने दिया। इसके बाद आरपीएफ, जीआरपी ने ट्रेन को रवाना करवाया। वहीं यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने स्टेशन की तीनों लिफ्ट को बंद कर दिया है।

ये भी पढें - पीथमपुर में जहरीला कचरा जलाने पर बड़ा अपडेट, विभाग की रिपोर्ट आई सामने

जौरा कैलारस की भीड़ देखकर कोच बढ़ाए

इन दिनों कुंभ मेला(Mahakumbh 2025) में जौरा कैलारस की तरफ से काफी यात्री आ रहे हैं। इसे देखते हुए रेलवे ने ग्वालियर से जौरा जाने वाली 6 कोच की ट्रेन को मंगलवार को 14 कोच से भेजा यह ट्रेन रात 11 बजे के बाद ग्वालियर आई। इसके बाद इन यात्रियों को लेकर एक स्पेशल ट्रेन भिंड इटावा होकर प्रयागराज के लिए चलाई गई।

रविवार को भीड़ देखकर रेल मंडल ने आनन फानन चलाई स्पेशल ट्रेन

ये भी पढें - सैफ अली खान और 15 हजार करोड़ की शत्रु संपत्ति पर बड़ा अपडेट

रविवार की शाम को यात्रियों(Crowd in Mahakumbh Train) की संख्या बढ़ती देखकर रेलवे ने आनन फानन में झांसी से स्पेशल ट्रेन बुलाई। यह ट्रेन रात 9 बजे रवाना हुई। इसे देखते हुए प्रयागराज जाने वाली बुंदेलखंड एक्सप्रेस को रात 10 बजे चलाया गया। इन दोनों ही ट्रेनों में पांच हजार के आसपास यात्री रवाना हुए।