27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रदेश में यहां 72 घंटे बाद बारिश और घना कोहरा के आसार, यह बोले वैज्ञानिक

Warning, weather warning india, weather warning, Heavy rain flooded several places in Indore, Heavy rain flooded the river elephant, rain in Madhya Pradesh, Heavy rain in Madhya Pradesh, heavy rain in madhya pradesha, weather alert, Weather alert heavy rains : एक सप्ताह से कड़ाके की ठंड झेल रहे हैं ग्वालियर चंबल संभाग के लोग

2 min read
Google source verification
Heavy rain alert in 24 december 2019

प्रदेश में यहां 72 घंटे बाद बारिश और घना कोहरा के आसार, यह बोले वैज्ञानिक

ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर चंबल संभाग में करीब एक सप्ताह से कड़ाके की ठंड से बेहाल सभी जिले के लोगों को शनिवार को दिन में धूप निकलने से कुछ राहत मिली। हालांकि शाम ढलते ही फिर ठिठुरन बढ़ गई। धूप निकलने से तापमान में भी वृद्धि हुई है। दिन का तापमान 20.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो गुरुवार को 17 डिग्री था। रात का तापमान मामूली वृद्धि के साथ 5.2 डिग्री से बढ़कर 5.8 डिग्री पर पहुंच गया। धूप निकलने पर बाजारों, पार्कों और सार्वजनिक स्थलों पर अन्य दिनों की अपेक्षा अधिक चहल-पहल देखी गई। वहीं मौसम विभाग के अनुसार चार दिन बाद फिर मौसम करवट लेगा और बारिश की संभावना है।

24 से बदलेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार 24 और 25 दिसंबर को शहर में हल्की बारिश हो सकती है, जिसके चलते मौसम में फिर बदलाव आएगा और सर्दी बढ़ेगी। वहीं 26 दिसंबर को घना कोहरा छाने की संभावना है।

rain
alert
in 24 december 2019 " src="https://new-img.patrika.com/upload/2019/12/21/rain_gwalior_5535944-m.jpg">

कल सबसे छोटा दिन व बड़ी रात
22 दिसंबर रविवार को इस साल का सबसे छोटा दिन और सबसे बड़ी रात होगी। इस दिन सूर्य अपने दक्षिणतम बिंदु पर होगा तब दोपहर में क्षितिज के ऊपर अपने निम्नतम उन्नयन पर नजर आएगा। इस खगोलीय घटना के बाद शिशिर ऋतु का आरंभ होगा और सर्दी में बढ़ोतरी होगी। ज्योतिषाचार्य पं.एचसी जैन ने बताया कि इस दिन शहर में दिन 10 घंटे 27 मिनट 12 सेकंड का और रात 13 घंटे 33 मिनट 16 सेकंड की रहेगी। अर्थात् सबसे छोटा दिन और सबसे बड़ी रात होगी। इसके अगले दिन से ही दिन एक-एक सेकंड बढ़ेगा और रातें छोटी होंगी। 21 मार्च और 23 सितंबर को दिन-रात समान घंटे के होंगे।

सार्वजनिक स्थानों पर जले अलाव
सर्दी के प्रकोप को देखते हुए निगम ने शुक्रवार से सार्वजनिक स्थानों बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, फूलबाग चौराहा, अचलेश्वर चौराहा, जेएएच परिसर, केआरएच सहित अन्य स्थानों पर अलाव जलवाए। वहीं कलेक्टर के आदेश के बाद लाल टिपारा मुरार एवं मार्क हॉस्पिटल स्थित गोशाला में भी अलाव जलाए गए।

पूछताछ केन्द्र पर भीड़, लेटफॉर्म पर सोए
ट्रेनें लेट होने से रेलवे स्टेशन के पूछताछ केन्द्र पर यात्रियों की भीड़-भाड़ रही हालांकि ट्रेन की स्थिति स्टेशन पर डिसप्ले बोर्ड पर चल रही थी लेकिन यात्री पूछताछ केन्द्र पर ही ट्रेन की स्थिति जानने के लिए पहुंच रहे थे। वहीं कुछ यात्री ट्रेनें अधिक लेट होने पर प्लेटफॉर्म पर ही सो गए थे।