
weather alert in madhya pradesh today 22 august 2018
ग्वालियर। शहर में बीते दो दिन से हो रही भारी बारिश के बाद शनिवार को बादलों ने थोड़ी राहत जरूर दी। लेकिन रविवार अल सुबह से ही जोरदार बारिश शुरू हो गई। जिससे शहर के कई क्षेत्रों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई और पूरा शहर जलमग्न हो गया। हर क्षेत्र और चौराह पर पानी भर गया। शहर की तरुण विहार कॉलोनी थाटीपुर, सिकंदर कंपू 12 बीघा,पुरानी छावनी और गोल पहाडिय़ा क्षेत्र में लोगों की घरों में पानी भर गया।
वहीं इन क्षेत्रों में सड़क और घर के बाहर रखे वाहन पानी में बह गए। कई गाडिय़ां तो स्वर्ण रेखा नदी में जाकर मिली। बारिश से पदमा स्कूल की दीवार भी ढह गई।
हालांकि रविवार होने के चलते स्कूल की छूट्टी थी इसलिए किसी भी प्रकार की कोई घटना नहीं हुई। वहीं शहर के नवग्रह कॉलोनी सेक्टर नंबर दो कुशवाह मैरिज गार्डन के पीछे बने कई घरों मे बारिश का पानी मकानों मे चार फीट तक भर गया।
जिससे लोगों के घरों में रखा खाने पीने का सामान और राशन पानी में डूब गया। इन घरों में पानी भरने से क्षेत्र के लोगों में आक्रोश है जिसको लेकर उन्होंने गोल पहाडिय़ा क्षेत्र में जाम लगा दिया। काग्रेस नेत्री रश्मि पवार सहित कई नेता मौके पर पहुंचे और उनका कहना है कि जब तक पानी की निकासी नहीं होगी तब तक धरने पर रहेेंगे।
गर्मी से मिली राहत
ग्वालियर चंबल संभाग के शिवपुरी,श्योपुर,दतिया भिण्ड और मुरैना में भी बीते दो दिनों से रिमझिम बारिश हो रही है। हालांकि कई जिलों में शनिवार और रविवार को झमाझम बारिश देखने को मिली। जिससे कई जिलों में बाढ़ की स्थिति भी पैदा हो गई। वहीं जोरदार बारिश होने से किसानों और लोगों के चेहरे पर खुशी भी देखी गई। वहीं लगातार गर्मी और पानी की किल्लत झेल रहे लोगों को राहत मिली।
Published on:
22 Jul 2018 01:44 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
