
IMD Alert for Heavy Rain in mp (फोटो सोर्स: सोशल मीडिया)
Heavy Rain Alert in MP: बिहार की ओर से आए कम दबाव के क्षेत्र का झुकाव शिवपुरी, गुना, अशोकनगर व श्योपुर की ओर अधिक रहा। इस कारण इन जिलों में भारी से भारी बारिश दर्ज की गई है। कहीं-कहीं 5 से 6 इंच तक बारिश दर्ज की गई है। लेकिन ग्वालियर में बारिश का जो पूर्वानुमान जारी किया गया था, उसके हिसाब से बादल नहीं बरसे। शहर सहित जिले में मध्यम बारिश ही दर्ज हो सकी।
मौसम वैज्ञानिक दिव्या सुरेंद्रन के मुताबिक, दक्षिण पश्चिम मानसून आज मंगलवार को पूरे प्रदेश में छा गया है। एक लो प्रेशर सिस्टम दक्षिण बिहार की ओर एक्टिव बना हुआ है। साथ ही साइक्लोनिक सर्कुलेशन उत्तर पूर्वी राजस्थान के ऊपर बना हुआ है। वहीं दो ट्रफ लाइन भी मध्यप्रदेश से गुजर रही हैं, इनमें एक राजस्थान से मेघालय की ओर बढ़ रही है, तो वहीं दूसरी उत्तरप्रदेश से गुजरात की ओर जा रही है।
अब यह सिस्टम कमजोर पड़ने लगा है। इस कारण ग्वालियर में भारी की संभावना नहीं है। मौसम विभाग के अनुसार स्थानीय प्रभाव से हल्की से मध्यम बारिश जारी रहेगी। 30 जून तक मानसून ब्रेक पर नहीं जाएगा। लगातार बारिश जारी रहने से तापमान में उछाल आने की संभावना भी नहीं है। लो प्रेशर एरिया, चक्रवात और ट्रफ लाइन मिलकर एक स्ट्रॉन्ग सिस्टम बना रहे हैं।
मौसम विभाग ने ग्वालियर-चंबल संभाग के कई जिलों में अतिभारी बारिश का रेड तो कहीं भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही उज्जैन, मंदसौर और नीमच में अतिभारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग ने एमपी के कई जिलों के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इनमें राजगढ़, आगर, गुना, शिवपुरी, अशोकनगर, रतलाम, श्योपुर कलां और छतरपुर जिले शामिल हैं।
वहीं मुरैना, सागर, टीकमगढ़, निवाड़ी, नर्मदापुरम, बैतूल, सीधी, रीवा, ग्वालियर, दतिया, भिंड, शहडोल, डिंडोरी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पन्ना, दमोह, भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, हरगा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, देवास, शाजापुर, सिंगरौली, मऊगंज, सतना, अनूपपुर, उमरिया, कटनी, जबलपुर, सिवनी, मंडला, बालाघाट, मैहर, और पांढुर्णा जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश का दौर देखा जा सकता है।
दक्षिण पश्चिम मानसून के 17 जून को ग्वालियर आने के बाद से बारिश का दौर जारी है। बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र झारखंड, बिहार, बुंदेलखंड होते हुए ग्वालियर चंबल संभाग के ऊपर से गुजरा। इस सिस्टम का झुकाव दक्षिण की ओर रहा। इस कारण बीते रविवार से रुक-रुककर बारिश जारी है। सोमवार को दोपहर में गरज-चमक के साथ तेज बारिश हुई। 20 मिनट में 6.4 मिली मीटर बारिश दर्ज हुई। अधिकतम तापमान 31.7 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 26.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। दिन व रात के तापमान में 5.4 डिग्री सेल्सियस का अंतर रहा। अब तक 166.1 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। जून में मानसून काफी मेहरबान रहा है।
समय - तापमान
05:30 - 26.6
08:30 - 27.6
11:30 - 31.0
14:30 - 29.2
17:30 - 29.8
जिले में लगातार बारिश हो रही है, इससे ज्वार, बाजरा, उड़द, मूंग अरहर की बोवनी नहीं हो सकी है। किसान बारिश थमने का इंतजार कर रहे हैं, जिससे खरीफ की बोवनी कर सकें। यदि जुलाई के पहले सप्ताह तक बारिश जारी रहती है तो इन फसलों की बुवाई लेट हो जाएगी। किसान के पास धान की रोपाई का विकल्प रह जाएगा।
Updated on:
24 Jun 2025 04:45 pm
Published on:
24 Jun 2025 10:22 am
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
