25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बोर्ड एग्जाम से पहले बच्चों के लिए बनाई गई हेल्प डेस्क, रोज आ रहे हैं 200 से ज्यादा कॉल

  -सीबीएसई में बेस्ट स्कोर पाने के तरीके, एग्जाम टाइम में डाइट व टेंशन फ्री रहने के उपाय पूछ रहे-बोर्ड छात्र-छात्राओं के लिए सीबीएसई स्कूल्स ने शहर में भी बनाई हेल्प डेस्क

2 min read
Google source verification
cbse-12th-result-2021.jpg

cbsc help desk

ग्वालियर। एग्जाम के लिए तैयारी पूरी हो गई है, लेकिन रिवीजन के दौरान लग रहा है कि डाउट्स क्लीयर करना बाकी है। अच्छी तैयारी कैसे हो सकती है...? हर सब्जेक्ट में बराबर ध्यान देने और अच्छी स्कोरिंग के लिए किस तरह की स्ट्रेटजी अपनाएं...? मैं सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हूं। स्टडी कंटेंट भी इससे लिए जा रहे हैं, लेकिन अब कन्फ्यूजन में हूं कि फोकस किस पर करूं? कुछ ऐसे ही सवाल इन दिनों सीबीएसई हेल्पलाइन में स्टूडेंट्स पूछ रहे हैं। उल्लेखनीय है कि सीबीएसई 10वीं और 12वीं के एग्जाम फरवरी के दूसरे और तीसरे सप्ताह में हैं। इसको लेकर छात्र हेल्पलाइन की मदद ले रहे हैं।

ये भी सवाल

● सर सुबह और रात में कौन सा टाइम रिवीजन के लिए बेस्ट है?

● देर तक पढ़ने से मेरे सिर में दर्द होता है, क्या करूं?

● एग्जाम को 15 दिन बचे हैं, क्या रिवीजन शुरू कर दें?

● डायग्राम बहुत जल्दी भूल जाते हैं, क्या करना चाहिए?

● क्या ग्रुप डिस्कशन और लिखकर याद करना बेस्ट ऑप्शन है?

● मम्मी चाय पीने को मना करती हैं, लेकिन मुझे पसंद है, क्या करूं?

जो बताया गया उसे फॉलो किया

हेल्पलाइन नम्बर पर कॉल करने वाले रोहित वाधवा का कहना है कि हेल्पलाइन में काउंसलर्स की बेस्ट एडवाइज मिल रही है। मैं हेल्पलाइन नंबर पर चार बार फोन लगा चुका हूं। उन्होंने जो बताया उसे मैंने फॉलो किया। मुझे ऐसा करते देख मेरे दोस्तों ने भी हेल्पलाइन की मदद ली।

छात्र ऑनलाइन मॉक टेस्ट का भी लगा रहे

सीबीएसई बोर्ड ने जहां स्टूडेंट्स के लिए ऑनलाइन मॉक टेस्ट पेपर अपलोड कर दिए हैं, वहीं उनके द्वारा जारी हेल्पलाइन में स्टूडेंट्स के लिए रोजाना कॉल्स पहुंच रहे हैं। इन कॉल्स के जरिए उन्हें न सिर्फ बेस्ट स्कोरिंग के टिप्स दिए जा रहे हैं, बल्कि टेंशन से दूरी बनाए रखने और डाइट फॉलो करने की जानकारी भी मिल रही है। इन विषय विशषज्ञों और काउंसलर्स के पास शहर से रोजाना लगभग 200 से 250 से कॉल पहुंच रहे हैं।

पैरेंट्स और टीचर्स की भी क्वेरीज

सीबीएसई काउंसलर ने बताया कि एग्जाम के पहले से हेल्पलाइन एक्टिव हो जाती है। एग्जाम के करीब आते ही इनकी संख्या में इजाफा हो रहा है। इनमें बच्चों के साथ पैरेंट्स और टीचर्स भी शामिल हैं। हमारे पास छात्र पढ़ाई से रिलेटेड सवालों के साथ डाइट एवं स्ट्रेस फ्री रहने के बारे में भी छात्र पूछ रहे हैं। हमारे साथ विषय विशेषज्ञ के साथ मनोचिकित्सक और डाइटीशियन भी हैं।