23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लेकर विधायक हेमंत कटारे ने कही ऐसी बात,विधानसभा चुनाव में पड़ सकती है भारी

न्यायपालिका के हस्तक्षेप,जनता के स्नेह व सजगता के कारण वह इसमें सफल नहीं हो पाए।

2 min read
Google source verification
Congress MLA Hemant Katare

Hemant Katare

ग्वालियर। भाजपा के लोग सत्ता का गलत दुरुपयेाग करके कांग्रेस कार्यकर्ताओं और मुझ पर झूठे आपराधिक प्रकरण दर्ज कराने का कुत्सित प्रयास कर रहे हैं। इससे कांग्रेस कार्यकर्ता डरने वाला नहीं है और कांग्रेस कार्यकर्ताओं का मनोबल बहुत ऊंचा है,वह हर स्तर पर इसका डंटकर मुकाबला करेगा। यह बात रविवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुए कांग्रेस के अटेर विधायक हेमंत सत्यदेव कटारे ने कही। विधायक कटारे ने कहा कि उन पर अटेर एसडीओपी इन्द्रवीरसिंह भदौरिया ने मिथ्या अपराध दर्ज किया,लेकिन न्यायपालिका के हस्तक्षेप,जनता के स्नेह व सजगता के कारण वह इसमें सफल नहीं हो पाए।

यह भी पढ़ें : कांग्रेस MLA ने CM शिवराज को लेकर कही ऐसी बात,विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा को लग सकता है झटका

उन्होंने कहा कि यह एक मामला नहीं है,अटेर तथा बाहर भाजपा के इशारे पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर झूठे मामले दर्ज कराकर उनको डराया धमकाया जा रहा है, लेकिन भाजपा इससे हमारे कार्यकर्ता को डरा न हीं सकेगी।

यह भी पढ़ें : पुलिस भर्ती की तैयारी कर पांच युवाओं को कार ने रौंदा,कमजोर दिल वाले न देखें फोटो

कटारे ने कहा कि एसडीओपी इन्द्रवीरसिंह से उनका कोई व्यक्तिगत द्वेष नहीं है।वे उनके पिता के निधन पर शोक व्यक्त करते हैं एवं संवेदना व्यक्त करने उनके घर पर भी जाएंगे।

यह भी पढ़ें : MP में गिरते तापमान ने बढ़ाई लोगों की टेंशन,मौसम वैज्ञानिकों ने की ऐसी भविष्यवाणी सुनकर उड़ जाएंगे आपके होश

पत्रकार वार्ता में जिला कांग्रेस के प्रवक्ता भोलाराम उपाध्याय, अटेर जनपद अध्यक्ष सोमराज नरवरिया, भगवानदास बाबा सेंथिया, डॉ तरुण शर्मा, रूपसिंह जाटव, बार एसोसिएशन के सहसचिव दीपचन्द तिवारी, बबलू त्यागी आदि भी मौजदू थे।

यह भी पढ़ें : मां-बेटा रेलवे ट्रैक पर पहुंचकर करने वाले थे ये काम ,देखने वालों के उड़े होश फिर ऐसे रूके दोनो

विधायक ने संरक्षण की लगाइ गुहार
मालूम हो कि भिंड के खेरी गांव में बीते महीने हुई एक युवक के साथ मारपीट मामले में पुलिस ने कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे को सह आरोपी बनाया था। जिसमें कोर्ट ने कटारे के खिलाफ पुलिस द्वारा पेश किए चालान को कमी बताते हुए वापस कर दिया था। साथ ही चालान में पुलिस ने कटारे को फरार करार दिया था। जबकि इस मामले की जानकारी भिंड एसपी को भी नहीं थी।

यह भी पढ़ें : बड़ी खबर : एमपी में बिना टैक्स दिए दूसरे राज्यों में जा रही है लकड़ी,पकड़े जाने पर दी जाती है ये छूट

हालांकि भिण्ड एसपी प्रशांत खरे ने इस मामले की जांच के आदेश दे दिए थे और एसपी ने स्वयं जांच कर वरिष्ठ अधिकारियों को एसडीओपी भदौरिया के खिलाफ कार्रवाई के लिए पत्र भी लिखा। जिस पर एसडीओपी को हटाकर भोपाल अटैच किया गया। वहीं अटेर से कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे ने विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीताशरण शर्मा को पत्र लिखकर अधिकारों के संरक्षण की गुहार लगाई है।