23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नींद खुलने से पहले दबोचे हिस्ट्रीशीटर-वारंटी, छत से कूदकर भाग निकला जिलाबदर

हजीरा इलाके में 5 घंटे तक चली कॉम्बिंग गश्त

2 min read
Google source verification
नींद खुलने से पहले दबोचे हिस्ट्रीशीटर-वारंटी, छत से कूदकर भाग निकला जिलाबदर

नींद खुलने से पहले दबोचे हिस्ट्रीशीटर-वारंटी, छत से कूदकर भाग निकला जिलाबदर

हरपाल सिंह चौहान। त्यौहारों के आते ही पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर-वारंटी को तलाश करना शुरू कर दिया है। रविवार को पुलिस ने हजीरा इलाके में कॉम्बिंग गश्त करके 30 लोगों को पकड़ा। जिसमे हिस्ट्रशीटर और वारंटी थे। वारंटियों को जेल भेजा गया। बाकी को बॉड भरवाकर हिदायत देकर छोड़ दिया गया। इसी दौरान पुलिस एक जिलाबदर को पकडऩे पहुंची तो वह छत से कूदकर भाग निकला। पुलिस ने काफी तलाश किया लेकिन वह हाथ नहीं आ सका।

रविवार सुबह 4.30 बजे से पुलिस हिस्ट्रीशीटर के दरवाजे पर जाकर खड़ी हो गई। कुछ हिस्ट्रीशीटर बिस्तर पर आराम फरमा रहे थे। पुलिस ने जगाया तो सकपका गए। कुछ ने आंख मलते हुए खुद ही दरवाजा खोला। पुलिस को पता चला कि जिलाबदर हुआ घंटोली चार शहर का नाका स्थित अपने घर में छुपा हुआ है। पुलिस उसे पकडऩे पहुंची तो वह छत से कूदकर भाग गया। पुलिस ने पीछा भी किया लेकिन वह हाथ नहीं आ सका। 5 घंटे में पुलिस ने हजीरा का अधिकांश इलाका खंगालकर 22 हिस्ट्रीशीटर, 6 गुंडे और दो वारंट पकड़े। वारंटी देवेन्द्र खोईयां का पांच साल पुराना वारंट था, जो हजीरा थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है। पुलिस पहले भी कई बार उसे तलाश चुकी थी, लेकिन वह हाथ नहीं आ पा रहा था। लेकिन रविवार तडक़े वह पुलिस के हाथ आ गया। करीब 9.30 बजे पुलिस उन सभी को थाने लाई और बॉड भरवाए गए।
3 टीमें बनाकर दबिश दी

कॉम्बिंग गश्त के लिए तीन टीमें बनाई गई थी। हर टीम में एक थाना प्रभारी था। सुबह करीब 4 बजे सभी पुलिसकर्मी एक जगह इकट्ठे हुए। फिर एएसपी पंकज पांडेय ने टास्क देकर उन्हें अलग अलग इलाके में पहुंचा। हजीरा के कांच मिल, चार शहर का नाका सहित अन्य कई मोहल्लों में पुलिस ने दबिश दी। गश्त में हजीरा थाना टीआई आलोक भदौरिया के अलावा टीआई महाराजपुरा और टीआई पुरानी छावनी भी थे। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह कॉम्बिंग गश्त जारी रहेगी। अगली बार किसी दूसरे इलाके में दबिश दी जाएगी।