20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

150 रुपए के मोजे खरीदे, अब कर रही 50 हजार की डिमांड, मामला जानकर हो जाएंगे हैरान

पेमेंट लेने के बहाने घर बुलाया और बेहोश कर खींची न्यूड तस्वीरें..साथी के साथ मिलकर कर रही ब्लैकमेल...

2 min read
Google source verification
gwalior.jpg

,,

ग्वालियर. ग्वालियर में हनीट्रेप में फंसे एक दुकानदार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। मामला डबरा का है दुकानदार का कहना है कि एक महिला उसकी दुकान पर मोजे लेने आई थी और मोजों के पैसे घर आकर लेने के लिए कहा। जब वो पैसे लेने के लिए महिला के घर पहुंचा तो महिला ने पानी पीने के लिए दिया जिसे पीकर वो बेहोश हो गया। जब होश आया तो वो बिना कपड़ों के बिस्तर पर था। इसी दौरान महिला व उसके साथी ने उसके न्यूड फोटो और वीडियो बना लिए। जिन्हें वायरल करने की धमकी देकर अब उससे 50 हजार रुपए की डिमांड की जा रही है।

150 रुपए के मोजे खरीदे, अब कर रही 50 हजार की डिमांड
पीड़ित दुकानदार ने पुलिस को बताया कि उसकी अयोध्या कॉलोनी में होजरी की दुकान है। दो दिन पहले पास में ही रहने वाली अंजलि (बदला हुआ नाम) उसकी दुकान पर आई और 150 रुपए के मोजे खरीदे। अंजलि ने कहा कि पैसे उसके घर आकर ले जाना। दुकानदार पैसे लेने के लिए घर पहुंचा तो वहां अंजलि व उसका साथी रामेश्वर साहू मौजूद थे। दुकानदार रामेश्वर को पहचानता है। दुकानदार ने बताया कि उसे अंजलि ने एक गिलास पानी पीने के लिए दिया था जिसमें संभवत: नींद की गोलियां घुली हुई थीं। पानी पीते ही वो बेहोश हो गया और जब होश आया तो बिस्तर पर बिना कपड़ों के पड़ा था। बेहोशी की हालत में ही अंजलि व उसके साथी रामेश्वर ने उसके न्यूड फोटो और वीडियो बना लिए। जिन्हें वायरल करने की धमकी देकर दोनों अब उससे 50 हजार रुपए की डिमांड कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- प्राइवेट पार्ट को सिगरेट से दागा, दांतों से काटा, फॉर्म हाउस पर बंधक बनाकर हैवानियत

घर पर ताला लगाकर महिला फरार
दुकानदार की शिकायत पर जब पुलिस महिला के घर पहुंची तो वहां ताला लगा हुआ था। पुलिस का कहना है कि महिला इससे पहले भी कई लोगों को ब्लैकमेल कर चुकी है। पुलिस को पहले ही महिला के बारे में सूचना मिली थी लेकिन किसी ने भी शिकायत नहीं की थी। अब जब शिकायत आई है तो महिला के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पुलिस महिला व उसके साथी रामेश्वर की तलाश कर रही है।

देखें वीडियो- सोशल मीडिया पर छाया कमलनाथ का KGF अवतार