
Host a fleg with proud
ग्वालियर। पत्रिका द्वारा घर-घर फहराएं तिरंगा अभिययान के तहत लोगों को जागरूक बनाने के लिए आज शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। शहर के कंपू में ईदगाह स्थित मदरसे में घर-घर फहराएं तिरंगा कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें बच्चों ने तिरंगा के प्रति सम्मान एवं 15 अगस्त को अपने अपने घरों में तिरंगा फहराने का संकल्प लिया। इसके अलावा शहर के पद्माराजे कन्या विद्यालय में भी कैंपेन आयोजित किया गया।
तस्वीर में देखें अभियान की झलक ।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
