एसडीएम सुबह 10.15 बजे शासकीय उत्कृष्ट कन्या छात्रावास पहुंचे जहां पर मौके पर 10 छात्राएं ही मिलीं जबकि, 50 सीटर छात्रावास है। इसके अलावा शैक्षणिक प्रगति रिपोर्ट कार्ड नहीं बनाए जाने को लेकर नाराज हुए और अधीक्षक रश्मि तोमर को रिपोर्ट कार्ड बनाए जाने के लिए निर्देशित किया। इसके बाद एसडीएम ने सुबह 10.30 बजे शासकीय नवीन प्री मैट्रिक विमुक्त जाति बालक छात्रावास पहुंचे जहां पर अधीक्षक रमेश राजपूत नहीं मिले और हाजिरी रजिस्टर में सभी 50 बच्चों की हाजिरी दर्ज मिली। जबकि, मौके पर 5 छात्र मिले। जिनसे एसडीएम ने पूछा तो उन्होंने बताया कि, दो माह से उनका स्वास्थ्य परीक्षण तक नहीं हुआ है कोचिंग पढ़ाने कोई नहीं आता है। कम्प्यूटर है पर आज तक खोले नहीं गए है। निरीक्षण में रूल चार्ट के अलावा कई अनियमितताएं मिलीं।