19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छात्रावास में 50 की हाजिरी, मिले पांच

एसडीएम भितरवार ने किया तीन छात्रावास का निरीक्षण

2 min read
Google source verification

image

monu sahu

Nov 10, 2016

gwalior

gwalior

ग्वालियर.
नगर परिषद भितरवार के छात्रावासों का एसडीएम इकबाल मोहम्मद ने गुुरुवार को निरीक्षण किया। इसमें प्री मैट्रिक छात्रावास के अधीक्षक गायब मिले। साथ ही हाजिरी रजिस्टर में सभी 50 छात्रों की उपस्थिति दर्ज मिली, जबकि मौके पर 5 छात्र ही मिले। इसके अलावा किसी भी छात्रावास में शैक्षणिक प्रगति रिपोर्ट कार्ड नहीं मिले। जिसे लेकर एसडीएम ने नाराजगी जताई और शैक्षणिक प्रगति रिपोर्ट कार्ड बनाए जाने के लिए अधीक्षकों को निर्देशित किया।

एसडीएम सुबह 10.15 बजे शासकीय उत्कृष्ट कन्या छात्रावास पहुंचे जहां पर मौके पर 10 छात्राएं ही मिलीं जबकि, 50 सीटर छात्रावास है। इसके अलावा शैक्षणिक प्रगति रिपोर्ट कार्ड नहीं बनाए जाने को लेकर नाराज हुए और अधीक्षक रश्मि तोमर को रिपोर्ट कार्ड बनाए जाने के लिए निर्देशित किया। इसके बाद एसडीएम ने सुबह 10.30 बजे शासकीय नवीन प्री मैट्रिक विमुक्त जाति बालक छात्रावास पहुंचे जहां पर अधीक्षक रमेश राजपूत नहीं मिले और हाजिरी रजिस्टर में सभी 50 बच्चों की हाजिरी दर्ज मिली। जबकि, मौके पर 5 छात्र मिले। जिनसे एसडीएम ने पूछा तो उन्होंने बताया कि, दो माह से उनका स्वास्थ्य परीक्षण तक नहीं हुआ है कोचिंग पढ़ाने कोई नहीं आता है। कम्प्यूटर है पर आज तक खोले नहीं गए है। निरीक्षण में रूल चार्ट के अलावा कई अनियमितताएं मिलीं।

शासकीय विमुक्त कन्या छात्रावास में सुबह 11 बजे हाजिरी रजिस्टर में 50 छात्राओं की हाजिरी लगी मिली जबकि, 11 छात्राएं ही मौके पर उपस्थित थीं। हाजिरी रजिस्टर के पिछले माह का अवलोकन किया तो हर दिन ही 50 छात्राओं की उपस्थिति दर्ज मिली जिससे उन्होंने अधीक्षका गायत्री अग्रवाल पर नाराजगी जताई। निरीक्षण में शैक्षणिक प्रगति रिपोर्ट कार्ड भी नहंीं बना मिला, टीवी नहीं लगी मिली, नवीन पुस्तकालय के लिए प्रस्ताव भेजे जाने के लिए कहा।


निरीक्षण में खामियां मिली जिसे दुरुस्त करने के लिए कहा गया है। अधीक्षक अनुपस्थित मिले है उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए प्रस्ताव कलेक्टर को भेजा जाएगा।

इकबाल मोहम्मद, एसडीएम भितरवार