23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जनवरी के 21 दिन कब कितने निकले कोरोना मरीज, देखें पूरी सारणी…

ग्वालियर जिले में सबसे ज्यादा संक्रमित 756 संक्रमित 15 जनवरी को आए थे। शहर में तीसरी लहर की शुरुआत 1 जनवरी से ही हो गई थी...

less than 1 minute read
Google source verification
cms_image-1

जनवरी के 21 दिन कब कितने निकले कोरोना मरीज, देखें पूरी सारणी...

ग्वालियर . ग्वालियर जिले में सबसे ज्यादा संक्रमित 756 संक्रमित 15 जनवरी को आए थे। शहर में तीसरी लहर की शुरुआत 1 जनवरी से ही हो गई थी। एक जनवरी को जहां दिसंबर माह की अपेक्षा एक दम से 6 मरीज सामने आए थे। वहीं धीरे-धीरे जनवरी में मरीजों की संख्या में इजाफा होने लगा था। वर्तमान में कोरोना के मरीज लगातार शहर में निकल रहे हैं। वहीं विशेषज्ञों की बात करें तो कोरोना की तीसरी लहर के पीक को लेकर असमंजस्य है, इसे लेकर खौफ भी है। संक्रमण का पीक नहीं गुजरा है तो संक्रमण और हावी होगा, लेकिन डॉक्टरों की राय में शहर में कोरोना पीक पर ही है। सप्ताह भर तक इसे परखा जाएगा। संक्रमितों की गिनती इसी लेवल के अंदर रहती हैं तो मान सकते हैं पीक आ चुका है, लेकिन संक्रमितों की सही गिनती को लेकर पशोपेश है। क्योंकि यह आकंड़ा उन संक्रमितों का है, जिन्होंने सरकारी रेकार्ड में कोरोना टेस्ट कराया है। उनकी गिनती नहीं है, जो टेस्ट किट से घर पर ही कोरोना टेस्ट कर रहे हैं।

कड़कड़ाती ठंड से बढ़ रहे ब्रेन और हार्ट अटैक के मरीज-तीन दर्जन से अधिक की मौत

पिछले 21 दिनों मेें कोरोना के केस ऐसे बढ़े और घटे

दिन पॉजिटिव
21 जनवरी 586
20 जनवरी 572
19 जनवरी 640
18 जनवरी 642
17 जनवरी 584
16 जनवरी 600
15 जनवरी 756
14 जनवरी 593
13 जनवरी 570
12 जनवरी 584
11 जनवरी 502
10 जनवरी 298
09 जनवरी 291
08 जनवरी 280
07 जनवरी 111
06 जनवरी 142
05 जनवरी 87
04 जनवरी 58
03 जनवरी 45
02 जनवरी 09
01 जनवरी 06


हफ्ताभर रहे यह लेवल
6 दिन पहले कोरोना के सबसे ज्यादा संक्रमित सामने आए थे। उसके बाद से संक्रमितों की गिनती नहीं बढ़ी है। यह लेवल सप्ताह भर ऐसा ही रहता है तो यह मान सकते हैं जिले में कोरोना पीक पर है।
डॉ. संजय धवले प्रभारी अधीक्षक जेएएच