
कैसे रुकें हादसे...कैंसर पहाड़ी से फिर निकलने लगे भारी वाहन
ग्वालियर. 49 दिन पहले कैंसर पहाड़ी से उतरते समय पल्र्स स्कूल वैली की बस पलटने के बाद पहाड़ी के रास्ते भारी वाहनों की आवाजाही बंद की गई थी। इसके लिए पहाड़ी पर दो खंभे लगाकर उनमें 7 फीट की ऊंचाई पर लोहे का आड़ा गार्डर लगाया गया था। इसका मकसद था कि छोटी गाडिय़ां तो उसके नीचे से निकल जाएं, लेकिन बड़े वाहन नहीं निकलें। पल्र्स स्कूल वैली की बस में 40 बच्चे सवार थे। नर्सिंग का पेपर देने आई गर्भवती महिला बस के नीचे दब गई थी। दर्दनाक घटना में महिला और उसके गर्भस्थ शिशु की मौत हो गई थी। तब प्रशासन और पुलिस ने तय किया था कि इस रास्ते से भारी वाहन नहीं जाएंगे, लेकिन इतनी गंभीर घटना होने के बाद भी अब फिर बड़े वाहनों का पहाड़ी से आने का रास्ता बंद करने के लिए लगाया गया लोहे का पोल खोल दिया गया है।
साइड के खंभे बचे, गार्डर खोला गया
पहाड़ी पर दो खंभों में नट बोल्ट से कसा गया लोहे का आड़ा गार्डर खोलकर सड़क किनारे इस तरह फेंका गया है, जिसे देख पर आभास होता है कि भारी वाहन ने पहाड़ी से निकलने की कोशिश की है, टकराने पर गार्डर टूट कर गिर गया है, लेकिन पोल से वाहन टकराया होता तो जमीन में धंसे दोनों खंभे ही तिरछे होते या गिरते, लेकिन दोनों खंभे ठीक उसी तरह खड़े हैं, जैसा इन्हें लगाया गया था।
प्लानिंग से खोला गया
यातायात पुलिस अधिकारियों का कहना है, गार्डर टूटा नहीं है उसे प्लाङ्क्षनग से खोला गया है। इसे बड़े वाहनों के चालक और संचालक ही हटाना चाहेंगे।
दोबारा लगेंगे पोल
यातायात डीएसपी बैजनाथ प्रजापति ने बताया, पोल को हटाया गया है इसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी है। इसे दोबारा कसा जाएगा। भारी वाहनों की कैंसर पहाड़ी से आवाजाही नहीं होने दी जाएगी।
Published on:
12 May 2023 06:00 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
