
पति ने शक किया तो पत्नी जान देने तिघरा पहुंची, पुलिस ने पहुंचकर बचाया
ग्वालियर. पति के शक करने से परेशान होकर पत्नी जान देने के लिए ऑटो में बैठकर तिघरा पहुंच गई। ऑटो चालक ने उसे डैम की तरफ जाते देखा तो उसे शक हुआ। उसने पब्लिक को बताया। पब्लिक ने पुलिस को फोन कर दिया। इससे पहले वह तिघरा में छलांग लगाती पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पकड़ लिया। थाने लाकर पूछताछ की तो उसने अपनी पीड़ा सुनाई। पुलिस ने घरवालों को बुलाकर समझाया फिर उसे उनके हवाले कर घर भेजा।
पुलिस के मुताबिक महिला कोटेश्वर रोड पर पति के साथ रहती है। पति मूलत: सबलगढ़(मुरैना) का रहने वाला है। यहां किराने की दुकान खोले हुए है। गुरुवार को महिला ने ऑटो किया और तिघरा पहुंच गई। रास्ते में वह रो रही थी। ऑटो चालक ने पूछा भी, लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया। तिघरा ऑटो स्टैंड पर उतरने के बाद वह डैम की तरफ जाने लगी। ऑटो चालक को शक हुआ तो उसने वहां मौजूद लोगों से कहा। उन लोगों ने डायल १०० को फोन कर दिया। कुछ देर में चालक सौरभ गुर्जर, आरक्षक राजेंद्र मिश्रा और रवि गुर्जर वहां आ गए। उन्होंने देखा कि महिला डैम की तरफ जा रही है। वह दौडक़र गए और महिला को पकड़ लिया। हालांकि महिला बार-बार यही कह रही थी कि वह मरना चाहती है। उनसे छूटकर डैम की तरफ जाना चाहती थी, लेकिन पुलिसकर्मी उसे समझाकर तिघरा थाने ले आए। पूछताछ की तो उसने बताया कि पति उस पर शक करता है। समझाने पर भी नहीं मानता। इसलिए तंग आकर खुदकुशी करने आई थी।
डेढ़ घंटे तक की काउंसलिंग
थाने में थाना प्रभारी ने महिला की करीब डेढ़ घंटे तक काउंसलिग की। उसे समझाया कि जीवन कितना महत्वपूर्ण है। फिर उसके पति को बुलाया। उसे भी समझाया। पति ने हामी भर दी कि अब कभी तंग नहीं करेगा। उस पर शक नहीं करेगा। इसके बाद दोनों घर के लिए रवाना हुए।
Published on:
13 Mar 2020 11:24 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
