2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मैं जान दे रही हूं, मौत का जिम्मेदार लोकेन्द्र है… सुसाइड नोट में महिला ने लिखा अपना दर्द

MP News: पड़ोसी की धोखेबाजी से दुखी महिला ने फांसी लगा ली। उसने सुसाइड से पहले चार साल के मासूम बेटे को सुलाया फिर दो पेज का सुसाइड नोट लिखा। सुसाइड नोट में लिखा है, मैं अपनी जान दे रही हूं। मेरी मौत का जिमेदार लोकेन्द्र शेखावत है। उसने मुझसे शादी की है। एक साल तक मेरे साथ रहा।

2 min read
Google source verification
married women suicide in gwalior

married women suicide in gwalior (फोटो सोर्स : क्रिएटिव)

MP News: ग्वालियर में पड़ोसी की धोखेबाजी से दुखी महिला ने फांसी लगा ली। उसने सुसाइड से पहले चार साल के मासूम बेटे को सुलाया फिर दो पेज का सुसाइड नोट लिखा। उस वक्त महिला और मासूम बेटा ही घर में थे। ससुर गांव में खेती का काम देखने गए थे और पति दिल्ली में है। महिला की लाश के पास सुसाइड नोट(Suicide Note) मिला है। इसमें मृतका ने लिखा है उसकी मौत का जिम्मेदार लोकेन्द्र शेखावत है। लोकेन्द्र उसके घर के पास रहता है, उसने उससे शादी भी की है और एक साल तक उसके साथ भी रहा है। अब उससे नाता तोड़ रहा है। उसने लोकेन्द्र से साथ रहने को कहा था तो उसे और बेटे को मारने की धमकी देता है। बोलता है, उसका पिता नेता है मंत्री भी उनके पैर छूता है उसका कुछ नहीं बिगड़ेगा।

10 साल पहले हुई थी शादी

हजीरा निवासी महिला बरखा सिंह (30) (परिवर्तित नाम) ने सुसाइड कर लिया। उसका शव पड़ोसियों को फंदे पर लटका मिला था। बरखा की 10 साल पहले शादी हुई थी। उसका पति तीन महीने से दिल्ली में नौकरी कर रहा है सोमवार दोपहर तक बरखा ने दरवाजा नहीं खोला तो पड़ोसियों को शक हुआ। उन्होंने बरखा के ससुर को फोन किया उनके कुछ रिश्तेदारों और पुलिस को बुलाकर दरवाजे की कुंडी तोड़ी तब मामला सामने आया। बरखा की लाश फांसी पर लटकी थी बाजू में पलंग पर चार साल का बेटा सो रहा था। उसे भनक तक नहीं थी मां उसे हमेशा के लिए छोड़कर चली गई है।

सुसाइड नोट में लिखा…मैं जान दे रही हूं

बरखा ने सुसाइड नोट में लिखा है मैं अपनी जान दे रही हूं। मेरी मौत का जिमेदार लोकेन्द्र शेखावत है। उसने मुझसे शादी की है। एक साल तक मेरे साथ रहा। अब मैंने उसे साथ रहने के लिए बोला तो मना करने लगा मुझे और मेरे बेटे को मारने की धमकी दी। बोला मैं तेरे पूरे खानदान को खत्म कर दूंगा। मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता, मेरे पापा नेता हैं। मंत्री भी उनके पैर छूता है। कोई पुलिस वाला कुछ नहीं कर सकता। तेरा ग्वालियर में रहना मुश्किल कर दूंगा। ससुराल वालों को भी मारने की धमकी दी। बरखा ने आखिरी लाइन में लिखा है लोकेन्द्र के साथ उसका दोस्त भी धमकी देने में शामिल था।

हैंड राइटिंग की जांच कराई जाएगी

मृतका के घर से सुसाइड नोट(Suicide Note) मिला है। इसमें मृतका ने लोकेन्द्र शेखावत को मौत का जिम्मेदार बताया है। फिलहाल मृतका के परिजन ने कोई बयान नहीं दिया है। संदेही घर से फरार है। सुसाइड नोट की हैंड राइटिंग की जांच कराई जाएगी।- नागेन्द्र सिंह सिकरवार, सीएसपी महाराजपुरा सर्किल