
IAS jayati singh inspection on illegal wine supply in hotel
ग्वालियर. शनिवार-रविवार को देर रात 11 बजे से लेकर 1.45 बजे तक एसडीएम जयति सिंह ने शहर के होटल-ढाबों का निरीक्षण किया। निरीक्षण में दो होटलों पर शराब परोसी जा रही थी। एक होटल पर बेहद गंदगी में खाना बनाया जा रहा था, जबकि एक जगह घरेलू सिलंडरों का उपयोग व्यावसायिक तौर पर किया जा रहा था। एसडीएम सबसे पहले गंगा मालनपुर, फिर पुरानी छावनी पहुंची थीं, इसके बाद बरौआ-नूराबाद पर हाईवे किनारे बने होटल-ढाबों पर निरीक्षण किया। यहां से लौटकर वे गोला का मंदिर होकर सात नंबर चौराहा पहुंची और बारादरी चौराहे से वापस लौटकर मेला ग्राउंड पहुंचीं। पौने तीन घंटे से अधिक समय तक सडक़ों पर रही प्रशासनिक टीम में एसडीएम के अलावा तहसीलदार नरेश गुप्ता, खाद्य सुरक्षा अधिकारी आनंद शर्मा, आबकारी निरीक्षक, आरआइ दिलीप दरोगा, पटवारी पंकज शर्मा, दीपेन्द्र राजौरिया, अकबर सिंह, ज्ञानसिंह राजपूत मौजूद थे।
मेला परिसर में डीजे जब्त
रात में 1 बजे के टीम मेला ग्राउंड पहुंची थी, यहां एसडीएम अनिल बनवारिया भी मौजूद थे। परिसर में स्थित कुसुमाकर गार्डन में तय अवधि से ज्यादा समय तक तेज आवाज में डीजे बजाया जा रहा था। इसकी शिकायत किसी ने एसडीएम से की थी। इसके बाद एसडीएम ने डीजे जब्त कराकर संबंधित थाने की पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
यह दिखा कार्रवाई में
एबी रोड पर स्थित महाराजा होटल में लगभग सभी टेबलों पर लोग शराब के जाम छलकाते नजर आए। एसडीएम ने होटल संचालक अवधेश यादव पुत्र दुर्गाप्रसाद से पूछताछ की तो उसके पास फूड का लाइसेंस तो था लेकिन बार का लाइसेंस नहीं मिला। यहां से ब्लैंडर्स प्राइड और रॉयल स्टैग जैसे ब्रांड की शराब मिली।
पुरानी छावनी सैनिक ढाबा के किचन मेंं घरेलू सिलंडर के इस्तेमाल से खाना बनता मिला। इसके बाद फ्रिज में 12 बीयर, 30 क्वार्टर देशी मदिरा, दो इंपीरियल ब्लू के क्वार्टर मिले। इसके बाद एसडीएम ने शराब जब्त करके प्रकरण तैयार करवाया। रविवार को खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की टीम भेजकर प्रकरण दर्ज करवाया गया है। बरौआ-नूराबाद करन होटल पर निरीक्षण के दौरान बेहद गंदगी मिली। अंदर की ओर एक दिव्यांग व्यक्ति गंदे बर्तन में आटा लगा रहा था। होटल में अंदर और बाहर दोनों ओर गंदगी पसरी थी, इसके संचालक को एसडीएम ने सात दिन में सुधार करने की चेतावनी दी है।
Published on:
18 Nov 2019 11:47 am
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
