22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आईआईटी साइंटिस्ट करेंगे रायरू आरओबी के धंसकने की जांच

एनएच 3 और एनएच 92 को जोडऩे वाले ईस्टर्न या रायरू बायपास के रेलवे ओवरब्रिज  के धंसकने की जांच एनएचएआई (नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया) आईआईटी कानपुर के सीनियर साइंटिस्ट से कराई जाएगी।  

less than 1 minute read
Google source verification

image

Avdesh Shrivastava

Oct 18, 2016

????? ????? ????????

Rayru ROB

ग्वालियर।
एनएच 3 और एनएच 92 को जोडऩे वाले ईस्टर्न या रायरू बायपास के रेलवे ओवरब्रिज के धंसकने की जांच एनएचएआई (नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया) आईआईटी कानपुर के सीनियर साइंटिस्ट से कराई जाएगी।

एनएचएआई के क्षेत्रीय महाप्रबंधक ने स्वतंत्र तकनीकी जांच के निर्देश सोमवार को जारी किए हैं। इधर नॉर्थ सेंट्रल रेलवे के तकनीकी अफसरों ने इस मामले में अभी भी चुप्पी साध रखी है। खास बात यह है कि रेलवे के ही एक सार्वजनिक उपक्रम रेलवे इंडिया टेक्नीकल एंड इकोनॉमिक सर्विस लिमिटेड (राइटस) ने इस निर्माण से पल्ला झाड़ लिया है कि आरओबी से उनका कोई संबंध नहीं है। दरअसल, एनएचएआई रेलवे की जांच से पहले ही जांच कराकर रेलवे को घेरने जा रही है। भूतल मंत्रालय सीधे रेलवे से इस संबंध में बात करने जा रहा है, ताकि इस हादसे के दोषी को सीधे तौर पर पहचाना जा सके।


रीजनल जनरल मैनेजर ने किया आरओबी का निरीक्षण

एनएचएआई के रीजनल मैनेजर विशाल गुप्ता सोमवार को ग्वालियर आए। वे रायरू बायपास स्थित आरओबी पहुंचे। आरओबी को देखने के बाद उन्होंने कहा, यह हादसा साधारण नहीं है, इसकी उच्च स्तरीय जांच होगी। एनएचएआई इसके दोषी को बख्सेगी नहीं। एनएचएआई के मैनेजर टेक्नीकल मनोज जैन ने बताया, इस मामले की जांच आईआईटी कानपुर के एक्सपर्ट करेंगे।