एनएचएआई के रीजनल मैनेजर विशाल गुप्ता सोमवार को ग्वालियर आए। वे रायरू बायपास स्थित आरओबी पहुंचे। आरओबी को देखने के बाद उन्होंने कहा, यह हादसा साधारण नहीं है, इसकी उच्च स्तरीय जांच होगी। एनएचएआई इसके दोषी को बख्सेगी नहीं। एनएचएआई के मैनेजर टेक्नीकल मनोज जैन ने बताया, इस मामले की जांच आईआईटी कानपुर के एक्सपर्ट करेंगे।