21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोच्चि जा रही एक करोड़ ५० लाख की अवैध शराब जब्त

करनाल हरियाणा से कोच्ची केरल के लिए ले जाई जा रही थी

3 min read
Google source verification
कोच्चि जा रही एक करोड़ ५० लाख की अवैध शराब जब्त

कोच्चि जा रही एक करोड़ ५० लाख की अवैध शराब जब्त

धामनोद. पुलिस ने अंतर्राज्यीय अवैध शराब का परिवहन करते हुए एक वाहन को रविवार की देर रात में जब्त किया। इसमें 1 करोड़ ५0 लाख 30 हजार रुपए कीमत की हाई रेंज एक्पोर्ट क्वालिटी की अंग्रेजी शराब बताई जा रही है। जो करनाल हरियाणा से कोच्ची केरल के लिए ले जाई जा रही थी।
जब्त अवैध शराब का खुलासा सोमवार को प्रेसवर्ता में किया गया।

विधनसभा चुनाव-2023 को निष्पक्ष कराने एवं आदर्श आचार संहिता के परिपालन में धामनोद एसडीओपी मोनिका ङ्क्षसह ने अवैध शराब परिवहन पर कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया था। इसके लिए थाना प्रभारी समीर पाटीदार ने टीम बनाकर अवैध शराब माफियाओं पर कड़ी नजर रखने के लिए कहा। इस दौरान रविवार रात में मुखबिर से सूचना मिली एक मिनी कंटेनर एचआर-67 डी-9279 जो इंदौर-मानपुर की तरफ से अवैध शराब लेकर आ रहा है। सूचना मिलते ही फोरलेन के मधुबन चौराहे दुधी पर बैरिकेडस पर घेराबंदी की गई। कुछ देर बाद ही संदेही मिनी कंटेनर आया, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा। वाहन चालक इंद्रजीत कश्यप से पूछताछ करने पर उसने बताया कि कंटेनर में शराब भरी है। शराब का परमिट व दस्तावेजों को चेक करने पर गड़बड़ी मिलने पर 501 पेटियां मिली। इसमें प्रत्येक पेटी में 6 वोटल इंद्री ङ्क्षसगल माल्ट इंडियन व्हिस्की की होना पाई गई। इसकी कुल मात्रा 3006 बल्क लीटर तथा बाजार मूल्य 1 करोड़ 50 लाख 30 हजार रुपए एवं जब्त वाहन करीब 30 लाख रुपए समेत कुल मश्रुका 1 करोड़ 80 लाख 30 हजार रुपए जब्त की गई। आरोपी वाहन चालक इंद्रजीत कश्यप पिता वीरङ्क्षसह कश्यप 21 साल निवासी नगलावन जिला कासगंज उप्र को गिरफ्तार किया गया है। उक्त शराब करनाल हरियाणा से कोच्ची केरल के लिए जा रही थी। कार्रवाई में उपनिरीक्षक संजय मिश्रा, नारायण रावल, सुरेंद्रङ्क्षसह वास्कले, संजय पुरोहित, प्रआर मनीष चौधरी, आशीष पाल, सुनील भूरिया शामिल रहे।
मंडी में हम्मालों ने किया काम बंद
रेट नहीं बढ़ाने से नाराज थे, तहसीलदार व एसडीएम ने दी समझाइश
धार. स्थानीय कृषि उपज मंडी में हम्मालों ने रेट नहीं बढऩे के चलते अचानक से काम बंद कर दिया। इस दौरान तहसीलदार व एसडीएम पहुंचे और हम्मालों को समझाइश दी। समझाइश के बाद हम्माल मानें और करीब एक बजे काम शुरू किया। सोमवार को स्थानीय कृषि उपज मंडी में किसान व व्यापारी सुबह साढ़े बजे नीलामी प्रक्रिया शुरू करने वाले थे। इस दौरान हम्मालों ने मंडी में काम बंद कर दिया। हम्मालों के काम बंद होने की सूचना जैसे ही मंडी प्रशासन को मिली तो वह हम्माल संघ के पदाधिकारी व सदस्यों को समझाने के लिए पहुंचे।
अफसर पहुंचे समझाने
मौके पर पहुंचे तहसीलदार ने हम्मालों को समझाया। कुछ देर के बाद एसडीएम भी मंडी परिसर पहुंची और हम्मालों की बात सुनी। हम्मालों ने कहा कि हम्माली के रेट बढ़ाने के लिए 4 अक्टूबर को मंडी प्रशासन में हमने आवेदन दिया था, लेकिन उस पर कोई सुनवाई मंडी प्रशासन ने नहीं की। एसडीएम ने समझाइश दी और बैठक करने की बात कही। इस दौरान हम्माल मानें और एक बजे हम्माल लोग कार्य पर लौटे।
९ रुपए ८० पैसे है रेट
हम्मालों ने बताया कि विगत दो सालों से हमें ९ रुपए ८० पैसे प्रति ङ्क्षक्वटल के हिसाब से रुपए मिल रहे हैं। जिस तरह से मंहगाई बढ़ रही हैं उससे इतने रुपए में हमारे परिवार का गुजरा नहीं होता है। हमने रेट बढ़ाने के लिए मंडी प्रशासन को कहा था, लेकिन हमारी सुनवाई नहीं हुई तो हमने काम बंद कर दिया। 4 अक्टूबर को आवेदन में हमने २० प्रतिशत रेट बढ़ाने के लिए कहा था। मंडी प्रशासन ने हम्मालों की बैठक नहीं की। फिर हम सभी हम्मालों ने काम बंद करने का फैसला लिया।
बैठक में चर्चा करने की बात कही
&हमने पूर्व में मंडी प्रशासन को रेट बढ़ाने के लिए आवेदन 4 अक्टूबर को दिया था। इसके बाद से मंडी प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया। सोमवार को हमने काम बंद कर दिया। एसडीएम ने बैठक कर समस्या का हल करने की बात कही है।
वीर ङ्क्षसह, हम्माल संघ प्रतिनिधि, धार