27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ग्वालियर में सीएसपी के नाम पर वसूली, नाम आने पर अधिकारी के फूले हाथपैर, यूं पकड़ा आरोपी को

ग्वालियर में सीएसपी के नाम पर वसूली, नाम आने पर अधिकारी के फूले हाथपैर, यूं पकड़ा आरोपी को

3 min read
Google source verification
illegal money demand on name of csp ravi bhadouriya in gwalior

ग्वालियर में सीएसपी के नाम पर वसूली, नाम आने पर अधिकारी के फूले हाथपैर, यूं पकड़ा आरोपी को

ग्वालियर। सीएसपी महाराजपुरा के नाम से पैसे मांगने का ऑडियो वायरल हुआ है। मामला पुलिस के संज्ञान में आने पर शराब माफिया की शिकायत पर वसूली मांगने वाले पर हजीरा थाने में एफआइआर हुई।

पुलिस के मुताबिक न्यू कॉलोनी नंबर एक विनय उर्फ भूरा भदौरिया पुलिस के नाम पर धमकी देकर अड़ीबाजी और वसूली करता है। शराब के लिए पैसे न देने पर मारपीट पर उतारू हो जाता है। न्यू रेशम मिल प्रगति नगर निवासी रवि तोमर की शिकायत पर विनय पर शनिवार को मामला दर्ज किया है। रवि ने बताया विनय उसका पड़ोसी है। शनिवार सुबह मैं प्रमोद और विजय के साथ बाइक से हजीरा जा रहे थे। कमेटी हॉल के पास विनय मिला। मुझसे बोला मेरे सीएसपी से अच्छे संबंध हंै तुम अवैध शराब का काम करते हो। महीने के रुपए और दो शराब की बोतल मुझे दिया करो। तुम्हारी सीएसपी से बात करा देता हूं। तुम्हें कोई परेशान नहीं करेगा। एक बोतल मुझे अभी चाहिए। अगर नहीं दी तो शराब बेचने नहीं दूंगा। मैंने कहा शराब का धंधा नहीं कर रहा हूं। पैसे देने से मना किया तो विनय ने मेरी मारपीट कर दी। होली से पहले भी विनय ने फोन पर पैसों की मांग की थी। जिसका ऑडियो वायरल भी हुआ है। जिसमें विनय सीएसपी महाराजपुरा रवि भदौरिया का नाम लेकर पैसों की मांग कर रहा है। पुलिस का कहना है सीएसपी महाराजपुरा के संज्ञान में मामला आया तो उन्होंने टीआई हजीरा को कार्रवाई के लिए कहा। इसके बाद हजीरा थाने में रवि की शिकायत पर मामला दर्ज हुआ।

ऑडियो में हुई बातचीत

रवि: हैलो रवि तोमर बोल रहा हूं
विनय: हॉ बताओ।

रवि: काय किनके पैसा मांग रहे हो
विनय: सीएसपी, रवि भैया के

रवि: रवि भाई साहब कौन से हैं
विनय: आ गए हैं रवि भदौरिया।

रवि: विनकी वसूली तुम्ही कर रहे हो
विनय: कर लेंगे, कहां हो

रवि: घरे हैं, अबे मोड़ा को फोन आओ हतो बाने बताई?
विनय: मैने ही कही थी वासे फोन लगाओ, सीएसपी के पैसा कौन देगो

रवि: अपनो ही काम है
विनय: मालूम है लेकिन हमओ तो पैसा दे दो यार

रवि: काम हते का सीएसपी लायक, एसपी लायक होवे तो उन तक पहुंचा देते पैसे
विनय: काम अकेले करोगे तो कोई दिक्कत नहीं है

रवि: अकेले ही तो कर रहे हैं
विनय: पार्टनरी में चल रहो है तुम्हो काम

रवि: तुम तो एक काम करो भाई साहब से माल दिलवा दो वे देन लगे तो छोड़ देंगे
विनय: भाईसाहब ने बंद कर दिया काम

कौन है रवि
असल में एफआइआर कराने वाला रवि तामर भी अवैध शराब का काम करता है। उस पर भी हजीरा में कई मामले दर्ज है। कुछ दिन पहले ही मारपीट के मामले में उस पर एफआइआर हुई थी। इसके बाद वह जेल भी गया था।

आरोपी को गिरफ्तार किया गया है
मेरे नाम से विनय भदौरिया पैसों की मांग कर रहा था। मेरे संज्ञान में मामला आने पर विनय के खिलाफ एफआइआर हुई। इसके बाद उसे गिरफ्तार भी कर लिया।
रवि भदौरिया, सीएसपी महाराजपुरा

यहां एक और ऑडियो वायरल : टीआइ सहाब को रीवा जाना है डीजल की व्यवस्था करा दो
ग्वालियर.सीएसपी के नाम से वसूली के साथ-साथ एक दूसरा ऑडियो भी वायरल हुआ। जिसमें टीआई के रीवा जाने की बात कहकर डीजल की व्यवस्था कराने की बात कही गई है। ऑडियो में टीआई, स्क्वॉड और बीट वालों को महीना दिए जाने की बात भी सामने आई। यह ऑडियो भी पुलिस अधिकारियों तक पहुंच चुका है। बातचीत में पैसे देने वाला खुद को रवि बता रहा है। जबकि पैसों की मांग करने वाले का कहना है महीने के पैसे 10 को टीआई को, 15 को स्क्वॉड को और 20 को बीट वाले को देने होते हैं। वह यह भी बोल रहा है कि पिछले महीने काम कम हुआ इसलिए कुछ नहीं कहा। तभी रवि बोलता है तब तो कम हुआ था अब इस महीने लाइन पर आया है।