
चरित्र प्रमाण पत्र के नाम पर थाने में अवैध वसूली
ग्वालियर। यदि आपको पुलिस से अपने चरित्र का प्रमाणपत्र चाहिए तो थाने में जाकर बस 100 रुपए खर्च करने होंगे। यहां जिन लोगों पर प्रमाणपत्र जारी करने की जिम्मेदारी है, उन्होंने यह शुल्क अपने स्तर पर तय कर रखा है। खुलेआम रिश्वतखोरी का प्रमाण एक वीडियो के रूप में वायरल हुआ है, जिसमें एक पुलिस आरक्षक युवाओं से चरित्र प्रमाणपत्र के नाम पर 100-100 रुपए की वसूली करते दिख रहा है।पोरसा थाने में चरित्र प्रमाण पत्र के नाम पर अवैध वसूली की खबरें लंबे समय से मिलती आ रही हैं।
इन दिनों आर्मी भर्ती रैली में भागीदारी के इच्छुक युवा यहां चरित्र प्रमाणपत्र बनवाने आ रहे हैं तो उनसे भी पुलिस कर्मचारियों द्वारा सुविधा शुल्क वसूल किया जा रहा है। शनिवार को थाने में पदस्थ एक आरक्षक सरेआम अवैध वसूली करते कैमरे में कैद हुआ। बताया गया है कि शनिवार को सुबह कुछ युवा अपना चरित्र प्रमाणपत्र बनवाने के लिए थाने पहुंचे।
वहां उन्होंने कुर्सी पर बैठे आरक्षक से चरित्र प्रमाणपत्र वाले आवेदन पर हस्ताक्षर करने व सील लगाने को कहा तो उसने प्रत्येक युवा से 110 रुपए की मांग की। हालांकि युवाओं ने अपनी जेब से 100-100 रुपए निकाले और कहा कि उनके पास इतने ही हैं। आरक्षक भी 110 के बजाय 100 रुपए लेने के लिए सहज ही राजी हो गया। यह समूचा वाकया वहीं मौजूद किसी व्यक्ति ने वीडियो के रूप में अपने मोबाइल के कैमरे में कैद किया।
अधिकारियों की भूमिका भी संदिग्ध
थाने में बैठे आरक्षकों द्वारा खुलेआम अवैध वसूली के मामले में अधिकारियों की भूमिका भी संदिग्ध नजर आती है। लाजमी भी है, क्योंकि जिस जगह आरक्षक वसूली कर रहा था, वहीं पास ही थाना प्रभारी की सीट भी है। इसके अलावा थाने में सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए हैं। सवाल यह उठता है कि विभाग के वरिष्ठ अधिकारी सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखते ही नहीं क्या? जबकि फुटेज देखकर थाने की गतिविधियों की पूरी जानकारी ली जा सकती है।
आरक्षक ने भी किया स्वीकार
चरित्र प्रमाणपत्र बनवाने आए युवाओं से अवैध वसूली के संबंध में जब आरक्षक सुरेश से बात की गई तो पहले उन्होंने इस मामले में अनजान बनने का प्रयास किया। लेकिन जब उन्हें बताया गया कि सीट पर बैठकर 100-100 रुपए वसूलने का वीडियो भी बनाया गया है तो उन्होंने पैसे लेना स्वीकार कर लिया और कहा कि आप देख लेना।
"यदि थाने में इस तरह से अवैध वसूली का कोई वीडियो आया है तो आप हमें भेजिए। हम आरक्षक को तत्काल सस्पेंड करेंगे।"
रियाज इकबाल,पुलिस अधीक्षक, मुरैना
Published on:
03 Feb 2019 08:55 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
