मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार की महिला बाल विकास मंत्री इमरती देवी 26 जनवरी पर मुख्यमंत्री का संदेश भी नहीं पढ़ पाईं। ग्वालियर में गणतंत्र दिवस के मुख्य कार्यक्रम में तिरंगा फहराने के बाद उन्हें संदेश पढ़ना था, लेकिन वो अटकने लगीं। काफी देर कोशिश के बाद जब उनसे नहीं पढ़ा गया, तो उन्होंने मंच से ही कह दिया कि अब आगे कलेक्टर साब संदेश को पढ़ेंगे। इतना कहकर वह हंसते हुए किनारे खड़ी हो गईं। प्रदेश की कैबिनेट मंत्री की ये हालत देख मौजूद अधिकारी और लोग भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए। बता दें, इमरती देवी ग्वालियर के डबरा से विधायक चुनी गईं हैं और गुना सांसद ज्योतिदित्य सिंधिया कोटे से उन्हें कैबिनेट मंत्री बनाया गया है। शपथ ग्रहण के दौरान भी वे शपथ नहीं पढ़ पाई थी।
ग्वालियर
कैबिनेट मंत्री इमरती देवी नहीं पढ़ सकीं संदेश
अटकने पर बोलीं ‘कलेक्टर साब पढ़ेंगे’