
thunder storm
मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र नजदीक आने पर 22 जुलाई से बारिश में तेजी आ सकती है। हालांकि प्रदेश के 27 जिलों में आज भारी बारिश के आसार हैं। इन जिलों में 4 इंच तक पानी गिर सकता है। आगर-मालवा के लिए अति भारी बारिश का अलर्ट है।
ये सिस्टम सक्रिय
● बंगाल की खाड़ी में उड़ीसा तट के पास कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। यह मजबूत होकर आगे बढ़ेगा, हालांकि दो दिन तक इस सिस्टम का असर ग्वालियर नहीं है।
● मानसून ट्रफ लाइन शिवपुरी होते हुए गुजर रही है। ग्वालियर इसके उत्तर में आ गया है।
● उत्तर पश्चिम मध्य प्रदेश के ऊपर चक्रवातीय घेरा बना हुआ है, लेकिन यह घेरा दूर है। इसका असर सबसे ज्यादा शिवपुरी, श्योपुर, शिवपुरी, अशोकनगर गुना के ऊपर प्रभारी रहेगा।
● हरियाणा के पास चक्रवातीय घेरा बना हुआ है।
● ग्वालियर के ऊपर ज्यादा असरदार नहीं है, लेकिन स्थानीय प्रभाव से कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ तेज बारिश हो सकती है।
जारी किया गया अलर्ट
heavy rain आगर-मालवा में अति भारी बारिश हो सकती है। 24 घंटे में 8 इंच तक पानी गिरने का अनुमान है।
heavy rain and thunder: रायसेन, सीहोर, नर्मदापुरम, उज्जैन, सिवनी और बालाघाट। यहां 24 घंटे के भीतर 4 इंच तक बारिश हो सकती है।
heavy rain: बैतूल, बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, रतलाम, देवास, शाजापुर, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, डिंडोरी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, मंडला, दमोह और सागर। ढाई से साढ़े 4 इंच तक पानी बरस सकता है।
light rain: भोपाल, विदिशा, राजगढ़, हरदा, खंडवा, इंदौर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी।
24 घंटे में कैसा रहा मानसून
उज्जैन 4.15 (बारिश इंच में)
गुना 1.92
भोपाल सिटी 1.77
मंडला 1.62
खंडवा 1.37
भोपाल 1.29
सिवनी 0.73
नर्मदापुरम 0.73
खरगोन 0.71
इंदौर 0.68
बैतूल 0.65
छिंदवाड़ा 0.49
रायसेन 0.44
पचमढ़ी 0.39
ग्वालियर 0.35
मलाजखंड 0.35
सागर 0.31
रतलाम 0.23
उमरिया 0.20
धार 0.20
जबलपुर 0.16
शिवपुरी 0.15
खजुराहो 0.11
नरसिंहपुर 0.07
नौगांव 0.03
Published on:
19 Jul 2023 11:25 am
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
