
ज्योतिरादित्य सिंधिया को फिर मुख्यमंत्री बता गईं इमरती देवी, पूछने पर बोलीं- ये बजरंगबली की कृपा
मध्य प्रदेश की पूर्व मंत्री और सिंधिया समर्थक नेता इमरती देवी अपने बयान को लेकर एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं। एक बार फिर इमरती देवी की जुबान फिसली और वो ज्योतिरादित्य सिंधिया को मुख्यमंत्री कह गईं। हालांकि, जब जुबान से शब्द छूट ही गए तो उन्होंने मुस्कुराते हुए अपनी गलती सुधारने का प्रयास भी ये कहते हुए किया कि, ये तो बजरंग बली की कृपा है।
आपको बता दें कि, मध्य प्रदेश के ग्वालियर में स्थित होटल आदित्य में शनिवार को बीजेपी की संभागीय बैठक आयोजित की गई थी। बैठक में 15 मंडल के नए अध्यक्षों समेत बीजेपी के वरिष्ठ पदाधिकारी और नेता मौजूद थे। इसमें मध्य प्रदेश लघु उद्योग निगम की अध्यक्ष और पूर्व मंत्री इमरती देवी भी पहुंची थीं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एक बार फिर इमरती देवी की मंच पर भाषण देते हुए जुबान फिसल गई। इमरती देवी ने कहा कि, हमारे मुख्यमंत्री हमारे नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया इसके बाद क्या था, आसपास के सभी अधिकारी-कर्मचारी और नेताओं की नजरें इमरती देवी पर आ टिकीं। अपनी गलती का एहसास होते ही उन्होंने मुस्कुराते हुए गलती को सुधारा. उन्होंने फिर से अपना भाषण पूरा किया।
ये कोई पहली बार नहीं, बल्कि...
ये कोई पहली बार नहीं, बल्कि इससे पहले भी इमरती देवी अपने भाषणों के जरिए ज्योतिरादित्य सिंधिया को मुख्यमंत्री बता चुकी हैं। इस बारे में जब कार्यक्रम के बाद मीडिया ने इमरती देवी से सवाल किया गया तो उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, उनकी जुबान फिसल गई थी। सब भगवान की कृपा है जो निकलना था निकल गया बजरंगबली की कृपा है।
अपने बयानों से अकसर रहती हैं सुर्खियों में
ये बात तो सभी जानते हैं कि, इमरती देवी मध्य प्रदेश के उन चुनिंदा नेताओं में से एक हैं, जो लगातार अपने बयानों को लेकर ही अकसर चर्चा में बने रहते हैं। विधानसभा उपचुनाव हारने को लेकर भी उन्होंने बीजेपी के ही नेताओं को जिम्मेदार ठहराया था।
Updated on:
16 Apr 2023 04:04 pm
Published on:
16 Apr 2023 04:01 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
