7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत सरकार जारी करेगी 100 रुपए का रंगीन सिक्का, ये है खासियत

MP News : 2025 में भारतीय रेल विद्युतीकरण के 100 वर्ष पूरे होने के साथ भारत अपने ब्रॉड गेज नेटवर्क के 100 प्रतिशत विद्युतीकरण की ओर अग्रसर है। इस उपलब्धि पर रेलवे 100 रुपए का रंगीन सिक्का जारी करने जा रहा है।

2 min read
Google source verification
8th Pay Commission का 1 करोड़ से ज्यादा कर्मचारी-पेंशनर इंतजार कर रहे हैं। Patrika

8th Pay Commission का 1 करोड़ से ज्यादा कर्मचारी-पेंशनर इंतजार कर रहे हैं। Patrika

MP News : 2025 में भारतीय रेल विद्युतीकरण के 100 वर्ष पूरे होने के साथ भारत अपने ब्रॉड गेज नेटवर्क के 100 प्रतिशत विद्युतीकरण की ओर अग्रसर है। इस उपलब्धि पर रेलवे 100 रुपए का रंगीन सिक्का(100 rupees coin) जारी करने जा रहा है। ग्वालियर में सिक्कों का संग्रह और अध्ययन करने वाले प्रसिद्ध मुद्रा विशेषज्ञ सुधीर लुणावत के अनुसार, ऐसा पहली बार हो रहा है जब देश में कोई रंगीन स्मारक सिक्का जारी होने जा रहा है। इस सिक्के का कुल वजन 35 ग्राम होगा जिसमें 50 फीसदी चांदी, 40 फीसदी तांबा तथा 5-5 फीसदी निकल और जस्ते का मिश्रण होगा।

ये भी पढें - बजट सत्र से पहले सीएम मोहन यादव के निर्देश, बताई विधायकों की मर्यादा

16 अप्रेल 1853 को भारत में पहली बार ट्रेन चली और 3 फरवरी 1925 को मुंबई के विक्टोरिया टर्मिनस से कुर्ला तक पहली विद्युत ट्रेन चली। इस ऐतिहासिक अवसर को यादगार बनाने के लिए भारत सरकार(Indian government) 100 रुपए का एक रंगीन स्मारक सिक्का(100 rupees coin) जारी करने जा रही है।

साल 1925-2025

मुद्रा विशेषज्ञ सुधीर लुणावत के अनुसार, सिक्के के एक तरफ विद्युतीकरण को दर्शाते हुए ट्रेन इंजन का रंगीन चित्र होगा जिसके ऊपर की परिधि पर हिंदी में तथा निचली परिधि पर अंग्रेजी में भारतीय रेल्वे के विद्युतीकरण के 100 वर्ष लिखा होगा। इस रंगीन चित्र के नीचे वर्ष 1925-2025 लिखा होगा। वहीं सिक्के के दूसरी तरफ अशोक स्तंभ के नीचे रुपए के प्रतीक चिन्ह के साथ मूल्यवर्ग 100 लिखा होगा तथा अशोक स्तंभ के दाएं और बाएं हिंदी तथा अंग्रेजी भाषा में भारत लिखा होगा।

ये भी पढें - होली से पहले रेलवे ने कैंसिल की ये ट्रेनें, कई ट्रेनों के रूट डायवर्ट, परेशानी से बचने देखें लिस्ट

सुधीर के अनुसार इस पहले रंगीन स्मारक सिक्के को लेकर भारतीय रेल्वे से जुड़े लोगों सहित आमजन में भी काफी उत्साह है। वहीं भारत सरकार वित्त मंत्रालय के आर्थिक कार्य विभाग ने इस सिक्के को जारी करने के लिए 4 मार्च 2025 को गजट अधिसूचना भी जारी कर दी है।