26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

160 किलोमीटर की स्पीड से भागेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, नया ट्रैक हुआ तैयार

Indian Railway: मध्यप्रदेश के ग्वालियर और अंतरी स्टेशन के बीच तीसरी लाइन का काम खत्म होने के बाद वंदे भारत ट्रेन 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी।

less than 1 minute read
Google source verification
vande bharat express

Indian Railway: मध्यप्रदेश के ग्वालियर रेलवे स्टेशन और अंतरी स्टेशन के बीच तीसरी रेल लाइन का काम लगभग पूरा होने की कगार पर है। झांसी रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले ग्वालियर और अंतरी के बीच 22 किलोमीटर की लाइन बनाने का काम दो हफ्ते पहले शुरू कर दिया गया था। तीसरी लाइन शुरू होते ही वंदे भारत (Vande Bharat) को आसानी से पासिंग मिलेगी।

इधर, झांसी रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार शर्मा के मुताबिक. दिल्ली से भोपाल के बीच तीसरी रेल लाइन का पूरा होने के कगार पर है। जिसमें ग्वालियर और आंतरी स्टेशन के बीच 22 किलोमीटर का ट्रैक बनाया जाएगा। यहां पर इसलिए समय ज्यादा लग रहा है क्योंकि जहां पर काम चल रहा है। वह पहाड़ियों के बीच से गुजरता है। जिस वजह से पहाड़ काट कर लाइन बिछाने में ज्यादा देरी हो रही है।

अब 160 किलोमीटर की रफ्तार से दौड़ेगी वंदे भारत


रेलवे के द्वारा तीसरी लाइन का काम तेजी से किया जा रहा है। इस ट्रैक में आर260 रेल का इस्तेमाल किया जा रहा है। जो कि हाई-क्वालिटी के साथ 220 किलोमीटर की स्पीड से गुजरने वाली ट्रेनों का लोड ले सकती है। जिसके चलते रेलवे अब ट्रेनों की स्पीड बढ़ाएगा। एलएचबी कोच की ट्रेनों की स्पीड 110 से 130 किलोमीटर तो राजधानी, शताब्दी, दूरंतो और वंदे भारत जैसी हाई स्पीड ट्रेनों की स्पीड को बढ़ाकर 130 से 160 तक कर दिया जाएगा। ऐसा होने से दिल्ली और भोपाल के सफर आधे घंटे का समय बच जाएगा।


बता दें कि, रेलवे द्वारा तीसरी लाइन बिछाने का काम दिसंबर में पूरा कर लिया जाएगा। जिसके लिए नए ट्रैक का संचालन भी शुरू होगा। दिसंबर को बाद चौथी लाइन का काम भी शुरू किया जाएगा।