
Indian Railways: रेलवे स्टेशन पर विशेष चैकिंग अभियान शनिवार को चलाया गया। जिसमें 169 यात्रियों से जुर्माना वसूला गया। इनमें बिना टिकट, अनियमित यात्रा, धूम्रपान करने वाले, गंदगी फैलाने वाले, अवैध वेंडर तथा बिना बुक लगेज सहित यात्रा करने वाले यात्री शामिल थे। इनसे जुर्माने के रूप में 1,19,530 का रेलवे राजस्व और जुर्माना वसूला गया।
चैकिंग स्टाफ को देखकर यात्रियों ने भी खूब बहाने बनाए। लेकिन इनके बहाने चल नहीं सके। किसी यात्री ने कहा कि सर मैं तो पहली बार स्टेशन पर आया था। कुछ यात्रियों ने कहा कि पापा को छोडऩे आया था, गलती से प्लेटफार्म टिकट भी नहीं ले सका। जिस पर टीटीई ने युवक की एक नहीं सुनी बाद में जुर्माना भरना ही उचित समझा।
अभियान में मुख्य टिकट निरीक्षकों मनोहर लाल मीना, प्रियंक पुरोहित, विकास श्रीवास्तव, नागेंद्र कुमार, अरुण कुमार राय, अभिषेक भटनागर, सुरेंद्र घुरैया, अविनाश करोसिया और आरके छारी आदि शामिल थे।
जांच के दौरान रेलवे स्टेशन के वेटिंग रूम आदि परिसर की भी सघन जांच की गई। इसके अतिरिक्त स्टेशन से गुजरने वाली सभी यात्री ट्रेन के विकलांग, महिला कोच, आरएमएस कोच तथा पैंट्री कार की भी जांच की गई।
Published on:
08 Dec 2024 04:00 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
