
ट्रांसफार्मर ट्रिप न हो इसलिए परमिट लेकर पोल पर चढ़ा ठेकेदार का कर्मचारी, करंट लगने से हुआ घायल
ग्वालियर. मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी दीपावली का लोड बढऩे से ट्रांसफार्मर ट्रिप न हों, इसके लिए सुधार काम तेजी से चल रहा है। तकनीकी खामी को दूर करने के लिए नियुक्त किए गए विक्रांत इंजीनियरिंग कंपनी का लाइनमैन बिजली पोल पर चढ़ा। पोल पर सुधार कार्य करने के लिए चावड़ी जोन से परमिट लिया गया था। इसके बाद जैसे ही पोल पर चढ़ा तो इधर बिजली चालू कर दी गई, तभी निजी कंपनी के लाइनमैन को करंट का झटका लगा और वो जमीन पर गिर गया। घायल अवस्था में उक्त कर्मचारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। गंभीर हादसे के बाद बिजली कंपनी के उप महाप्रबंधक से लेकर चावड़ी बाजार के एई-जेई पूरे हादसे से अनजान बने रहे। घायल को देखने तक के लिए मौके पर नहींं पहुंचे।
बुधवार की सुबह करीब साढ़े आठ बजे तारागंज स्थित डॉ. पंजवानी के पास निजी कंपनी का लाइनमैन ट्रांसफार्मर में आने वाले ट्रिप की सुधार को लेकर बिजली पोल पर चढऩा था। कंपनी के डिप्टी मैनेजर महेंद्र गौर ने पत्रिका को बताया कि सुपरवाइजर रामवली यादव ने चावड़ी बाजार स्थित जेई जयदीप से बातचीत फोन पर करके परमिट मांगा। जेई ने परमिट देते हुए लाइन को बंद करा दिया। इसके बाद जैसे ही निजी कंपनी का लाइनमैन दीपक सोनी पोल पर चढ़ा तभी करंट लाइन में चालू हो गया। जैसे ही उसने लाइन को हाथ लगाया वो करंट के झटके से जमीन पर गिर पड़ा जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर अवस्था में उसे हॉस्टिपल में भर्ती कराया गया।
कर्मचारियों की बता रहे गलती
बिजली कंपनी के अधिकारियों की गलती के बाद इस मामले को अफसर छिपाने में जुट गए और निजी कंपनी के कर्मचारियों पर पूरा दोष थोपने में लगे रहे। इधर सेंट्रल डिवीजन के उप महाप्रबंधक पीके जैन का कहना है कि ठेकेदार का कोई कर्मचारी लाइन से गिरा है इस बात की जानकारी आई थी, लेकिन मेरे पास पूरी जानकारी नहीं है। जांच के बाद ही कुछ जानकारी मिल सकेगी।
Published on:
16 Oct 2019 11:27 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
