एक दौर था कि परीक्षाओं के बाद बच्चों के हाथों में चाचा चौधरी, बिल्लू या पिंकी की कॉमिक्स हुआ करती थी। इसके अलावा थ्रीलर में नागराज, सुपर कमांडो ध्रुव जैसे किरदारों की किताबें खूब पढ़ी जाती थी। मगर आज ये सभी किरदार डिजिटलाईजेशन की दुनिया में कही गुम हो गए हैं।