23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘बेटी बचाओ…’ की ब्रांड एंबेसडर इंटरनेशनल कुश्ती खिलाड़ी से दहेज के लिए मारपीट

एमपी के ग्वालियर में शर्मनाक वाकया हुआ है। एक अंतरराष्ट्रीय कुश्ती खिलाड़ी के साथ दुर्भाग्यपूर्ण सलूक हुआ है। कुश्ती में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन करने वाली रानी राणा घरेलू हिंसा का शिकार हुई हैं।

2 min read
Google source verification
kushti.png

एमपी के ग्वालियर में शर्मनाक वाकया हुआ है। एक अंतरराष्ट्रीय कुश्ती खिलाड़ी के साथ दुर्भाग्यपूर्ण सलूक हुआ है। कुश्ती में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन करने वाली रानी राणा घरेलू हिंसा का शिकार हुई हैं। उनके साथ दहेज के लिए मारपीट की गई और घर से भी निकाल दिया गया। रानी प्रशासन की बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ अभियान की 6 साल से ब्रांड एंबेसडर भी हैं।

रानी राणा से ससुराल में 5 लाख रुपए का दहेज मांगा। इसके बाद मारपीट कर ससुराल से निकाल दिया। रानी ने पुलिस ने मामला दर्ज करा दिया है।
रानी राणा ने बताया कि 4 साल पहले अनिरुद्ध राणा के बेटे प्रिंस से शादी हुई थी। पिता सुरेन्द्र सिंह ने 10 लाख रुपए, जेवर, गृहस्थी का सामान सब कुछ दिया। शादी के 6 माह बाद ससुराल में दहेज की बातें उठने लगीं।

सास सुमन और ससुर अनिरुद्ध राणा कहने लगे उनकी हैसियत के हिसाब से दहेज कम मिला है। बोले, प्रिंस को जिम कारोबार करना है, मायके से 5 लाख रुपए और मांगो। दबाव बनाने के लिए पति ने भी पीटा। रानी ने बताया, परिवार को बचाने के लिए वह चुप रहीं। काउसलिंग के जरिए पति, सास-ससुर को समझाने की कोशिश की। लेकिन असर नहीं हुआ।

दो माह पहले उन्हें ससुराल से निकाल दिया। उनसे कहा गया कि पांच लाख रुपए का इंतजाम हो जाए तब आना। पति व उसके परिवार के रवैये से हताश होकर केस दर्ज कराया।

मैं पहलवान थी इसलिए प्रताड़ना झेल गई
रानी ने पत्रिका को बताया उन्हें ससुराल में दहेज के लिए बुरी तरह पीटा। वजह पूछती तो और मारते। पति प्रिंस तो उनके चेहरे पर लातें मारता था। ‘मैं पहलवान थीं, इसलिए प्रताड़ना झेल गई।

कई पदक दिलाए
रानी ने सब जूनियर नेशनल, जूनियर नेशनल गोल्ड मेडल ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी समेत खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी में गोल्ड मैडल जीते हैं। बुडापोस्ट हंगरी वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व किया। रानी को मध्यप्रदेश केसरी, राजस्थान केसरी और छत्तीसगढ़ शेरनी का खिताब मिला है।