22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हवाला का दो करोड रुपया ले जाते पकडे ड्राइवर से पूछताछ बंद

कोर्ट में दोनों ड्राइवर को पेश करेगी पुलिसगाडी मालिक और पैसा देने वाले की तलाश

2 min read
Google source verification
Police will present both the drivers in court

हवाला का दो करोड रुपया ले जाते पकडे ड्राइवर से पूछताछ बंद

ग्वालियर। झांसी से दिल्ली हवाला का दो करोड़ रु ले जाते पकडे गए बृजनंदन सोनी और राजेश एरचिया को पुलिस ने पूरी तरह खंगाल लिया है।उनके पास इस मामले में बताने के लिए कुछ नहीं है।

सोमवार को दोनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा जाएगा। अब मामले में सिर्फ कल्लू अग्रवाल उर्फ कमरिया और कार मालिक की तलाश है। यह दोनों सामने आने पर क्या जवाब देते हैं उससे इंवेस्टीगेशन आगे सरकेगी। वैसे पुलिस के लिहाज से जो कुछ सामने आना था वह आ चुका है।

हालांकि आशंका है कि संदेही कल्लू अग्रवाल उर्फ कमरिया अगर पैसे का ब्यौरा नहीं दे सका तो साफ मुकर भी सकता है कि पकडी गई रकम उसकी नहीं है। टोपी बाजार में कल्लू के रिश्तेदार का कपडे का बडा कारोबार है, पुलिस मान रही है कि कल्लू उसके संपर्क हो सकता है
उधर इस धंधे की जानकारी रखने वाले बताते हैं। शहर में सोना चांदी और दूसरे कई कारोबारियों ने भी झांसी से ही अपनी कार में इस तरह लॉकर बनवाए हैं।

हवाला की रकम पकडे जाने से शहर में हवाला कारोबार करने में जरुर खुटके में आ गए हैं। उन्हें आश्ंाका है कि कल्लू सामने आने पर उनके नामों का खुलासा भी कर सकता है तो पुलिस और आयकर विभाग की नजर में आएंगे।
तीन प्रतिशत पर धंधा, इसलिए बनवाए कार में लॉकर
धंधे के जानकारों के मुताबिक शहर में तीन प्रतिशत कमीशन पर हवाला कारोबार चल रहा है। रकम सुरक्षित पहुचाने के लिए ज्यादातर कारोबारियों ने झांसी में सरदार के गैराज पर कार में गुप्त लॉकर बनवाए हैं।

क्योंकि गैराज संचालक कार मालिक की पहचान उजागर नहीं होने पर उनमें लॉकर बनाता है। इसलिए कार मालिक से गाडी की नंबर प्लेट निकाल कर कार को गैराज पर मंगाता है। जिससे उसके यहां काम करने वाली लेबर को भी इस बात की जानकारी नहीं हो किस कार में काम किया गया है।