5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

catch_icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Investor Summit 2024: मुंबई से आए खास फ्रेम पर सेल्फी पॉइंट, ‘म्यूजिक सिटी’ की ब्रांडिग भी देखेंगे मेहमान

Investor Summit 2024: रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के दौरान निवेशकों और मेहमानों को ग्वालियर में कदम रखते ही नजर आएगी म्यूजिक सिटी ग्वालियर की ब्रांडिंग, आई लव ग्वालियर के खास फ्रेम के साथ शहर में बन रहे 6 सेल्फी पॉइंट...

2 min read
Google source verification
Investors summit 2024

Investor Summit 2024: रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के दौरान निवेशकों और मेहमानों को ग्वालियर में कदम रखते ही यहां की म्यूजिक सिटी ग्वालियर की ब्रांडिंग नजर आएगी। साथ ही आई लव ग्वालियर के खास फ्रेम के साथ शहर में छह सेल्फी पॉइंट भी बनेंगे। इसके लिए मुंबई से विमान में फ्रेम मंगवाए गए हैं।

कॉन्क्लेव की तैयारी को लेकर एयरपोर्ट के बाहर, आकाशवाणी चौराह, गांधी रोड पर साज-सज्जा के लिए सेल्फी पाइंट बनाए जा रहे हैं। इसके लिए मुम्बई से प्लेन के जरिये फ्रेम मंगवाई गई है। शनिवार से सेल्फी पाइंट के फ्रेम लगाने का काम शुरू कर दिया गया है। इन्हें 28 अगस्त से पहले लगा दिया जाएगा।

एयरपोर्ट, गांधी रोड और बाड़ा सहित 6 जगह पर लगेंगे फ्रेम

गांधी रोड, एयरपोर्ट के बाहर, गोला मंदिर, रेसकोर्स रोड व आकाशवाणी चौराहा, महाराज बाड़ा पर नए सेल्फी पाइंट बनाए जाएंगे। इसके साथ ही गांधी रोड पर यूनेस्को म्यूजिक सिटी ऑफ ग्वालियर को लाइट के साथ लिखा जाएगा। अधिकारी ने बताया कि एयरपोर्ट तिराह पर सीएनसी कटिंग में लाइटिंग के साथ सेल्फी पॉइंट बनाए जा रहे है। जिसमें लिखा जाएगा मेरा ग्वालियर। इसके साथ ही ग्वालियर किला, महाराज बाड़ा व गांधी रोड भी सेल्फी पॉइंट बनाए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें:

Regional Industry Conclave 2024: एयर कनेक्टिविटी ने बढ़ाई मुश्किलें, इन्वेस्टर्स पूछ रहे सवाल…क्या करें?

कोदो मिलेट खीर के साथ दाल पुदीना शोरबे का टेस्ट लेंगे Investors, यहां तैयार होगा हाइजेनिक फूड


इंदौर की तर्ज पर बनाए जा रहे खास सेल्फी पाइंट

निगम अधिकारी ने बताया कि रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव को लेकर शनिवार को आकाशवाणी चौराहों पर सेल्फी पाइंट बनाने के लिए ठेकेदारी फर्म एसजी इंफ्रा ने दो दिन में मुम्बई से स्टील की लाइटिंग वाली फ्रेम मंगवाकर शनिवार की रात तक इंस्टालेशन और उन्हें लगाने का काम पूरा कर दिया है। यह सेल्फी फ्रेम ग्वालियर में पहली बार लग रही है और यह सेल्फी पाइंट काफी बेहतर है। यह इंदौर में लगे हुए हैं।

ये भी पढे़ं:heavy rain: Ultra Low Pressure के साथ Western Disturbance एक्टिव, 25 जिलों में तबाही मचाएगी बारिश