
IPL 2016
ग्वालियर।आईपीएल 2016के आगाजके साथ ही बाजार में सिटोरियोंकी हलचल बढ़ गई। देश केविभिन्न हिस्सों में सट्टाकारोबारी सक्रिय हो गए। पुलिस द्वारा कई जगहों से इनकीपकड़ भी की जा रही है,लेकिन सिटोरियों का यह धंधा लगातार चल रहा है। सट्टा बाजार केसूत्रों की माने तो विराट कोहली ही अभी भी सट्टा बाजार की पहली पसंद बने हुए हैं।
बाजार में विराट कोहली पर सबसे ज्यादा दांव लगाए जा रहे हैं, इस रेस में क्रिस गेल को लेकर भी सट्टा बाजार अच्छा खासा गर्म है।सट्टा कारोबारियों की माने तो इस बार सबसे बड़ा सट्टा विराट और गेल पर ही लगेगा। सूत्रों के मुताबिक सट्टा कारोबारी तो विराट को सट्टा बाजार का राजा कहने से भी नहीं चुकते हैं।
इनपर भी लग रहा है सट्टा
इनकेअलावा शेन वाट्सन,ऋषभ पंत,जॉस बटलर,आशीष नेहरा,ट्रेविसहेड,केविनपीटरसन,एडम जम्पा,एकलव्यद्विवेदी,डेल स्टेन,मुस्तफिजूररहमान पर भी सट्टा लगाया जारहा है।
इनपर है कम विश्वास
रोहितशर्मा,सुरेश रैना,शिखर धवनव युवराज को लेकर सिटोरियोंमें अभी भी असमंजस्य बना हुआहै। टी20 वल्ड कप में इनकीकमजोर बेटिंग ने सिटोरियोंका विश्वास हिला दिया है। इसीके चलते सिटोरिये इन पर अबज्यादा पैसा लगाने को तैयारनहीं दिख रहे हैं।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
