
आइटीएम हॉस्पिटल: 365 रुपए के समता कार्ड में सालभर की ओपीडी फ्री, मेडिकल सुविधाएं भी मिलेंगी रियायत दरों पर
ग्वालियर.
कोरानोकाल का पहला दौर भ्रम का दौर था, तब भी हमारी जान की रक्षा के लिए मेरा जवान सडक़ पर था। दूसरी कोरोना की लहर में भय था। तब समझ आया कि स्वास्थ्य क्या होता है, ऑक्सीजन की कीमत क्या है, हमारी संस्कृति क्या है, क्यों हाथ न मिलाएं सिर्फ हाथ जोड़े। हमारे यहां चार सुख बताएं गए हैं। इनमें पहला सुख निरोगी काया ही है। आइटीएम हॉस्पिटल की सुविधाओं और स्कीम का ज्यादा से ज्यादा प्रचार करना जरूरी है, ताकि हर वर्ग तक इसी स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंच सकें। यह बात गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कही। वे आइटीएम हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में ‘समता हेल्थ कार्ड’ के प्रमोशन कार्यक्रम में शामिल हुए। समता हेल्थ कार्ड को साल में एक बार 365 रुपए से रिचार्ज कराना होगा। इसके बाद लोगों को साल भर कई स्वास्थ सुविधाएं व सेवाएं मिलेंगी। इसके अंतर्गत नि:शुल्क परामर्श, सभी स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिलेगा। कार्यक्रम में पुलिसकर्मियों को समता कार्ड वितरित किए गए।
स्वास्थ्य क्षेत्र में सपना देखा, जो इस वर्ष पूरा हुआ
अध्यक्षता कर रही यूनिवर्सिटी की चांसलर रूचि सिंह चौहान ने कहा कि आइटीएम के कुलाधिपति रमाशंकर सिंह ने स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए एक सपना देखा था और उस सपने ने इस साल मूर्त रूप लिया। उनके सपने में तीन भाव प्रमुख थे सेवा, समता और सम्मान। जिसके आधार पर हम आइटीएम हॉस्पिटल को संचालित कर रहे हैं। आइटीएम हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ प्रशांत अग्रवाल ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में हमारी क्रांतिकारी पहल जारी है। प्रदेश में पहली बार यह योजना चलाई गई है।
मरीजों की मदद करना हमारा उद्देश्य
प्रो चांसलर डॉ दौलत सिंह चौहान ने कहा कि हमारा उद्देश्य हॉस्पिटल से मेडिकल कॉलेज बनाना नहीं है, हम तब तक ऐसे प्रयास नहीं करेंगे, जब तक हॉस्पिटल के लिए संकल्पों को हम पूरा करके संतुष्ट न हो जाएं। इस अवसर पर डॉ. अरविंद दुबे, वाइस चांसलर डॉ एसएस भाकर, प्रो वाइस चांसलर डॉ एसके नारायण खेडकऱ, प्रो आरडी गुप्ता, डॉ नवदीप चव्हाण सहित हॉस्पिटल के स्टाफ एवं निकटवर्ती ग्रामीण उपस्थित रहे।
बड़ी स्वास्थ्य सेवा है समता हेल्थ कार्ड
एडीजीपी डी श्रीनिवास वर्मा ने कहा कि पुलिस अफसर अक्सर तनाव में रहते हैं और स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं देते। उनके लिए यह स्कीम कारगर है। एसएसपी अमित सांघी ने कहा कि आइटीएम हॉस्पिटल के जरिए बहुत बड़ी सुविधा सभी को मिलने वाली है, जिसमें कार्ड के जरिए आप जीवन पर्यंत बेहतर सुविधाओं का लाभ ले सकेंगे।
Published on:
20 Aug 2022 01:51 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
