26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP के इस शहर में अब हर दिन गूंजेगा जन-गण-मन,पहले दिन थमा महाराज बाड़ा,See video

MP के इस शहर में अब हर दिन गूंजेगा जन-गण-मन,पहले दिन थमा महाराज बाड़ा

2 min read
Google source verification
jangan man

MP के इस शहर में अब हर दिन गूंजेगा जन-गण-मन,पहले दिन थमा महाराज बाड़ा

ग्वालियर। महाराज बाड़े पर रविवार की सुबह अलग ही नजारा देखने को मिला। घड़ी में जैसे ही 8.28 बजे का समय हुआ वैसे ही शंखध्वनि हुई और आमजन अपनी-अपनी जगहों पर खड़े हो गए। इसके बाद शुरू हुआ राष्ट्रगान। जन-गण-मन गाते हुए ये लोग अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे थे। मौका था भारत विकास परिषद की समर्पण शाखा की ओर से आयोजित कार्यक्रम दो मिनट राष्ट्र के नाम का। सुबह 7 बजे के बाद इस कार्यक्रम की शुरूआत हुई और 8.30 बजे राष्ट्रगान। अब हर रोज इसी समय महाराज बाड़े पर राष्ट्रगान सुनाई देगा। कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने भारत माता की जय और वंदेमातरम के जयघोष भी लगाए।

इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद केंद्रीय पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि देश की आजादी में अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदानों का स्मरण कर आने वाली पीढ़ी को उनके बारे में बताना आज के समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है।

शहीदों की शहादत की बदौलत ही आज हम खुले आसमान के नीचे राष्ट्रगान गा पा रहे हैं। दो मिनट राष्ट्र के नाम कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन, अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष नियाज मोहम्मद, राष्ट्रगान प्रसारण समिति के संयोजक अरविंद दूदावत, समर्पण शाखा के अध्यक्ष दिनेश शुक्ला, भाजपा जिला अध्यक्ष देवेश शर्मा, पूर्व महापौर समीक्षा गुप्ता, जीडी लड्ढा, राधाकिशन खेतान, कल्प एडवरटाइजर के डायरेक्टर मनोज जैन आदि मौजूद थे।

दूसरे शहरों के लिए भी अनुकरणीय
कार्यक्रम में मौजूद प्रदेश की नगरीय विकास एवं आवास मंत्री माया सिंह ने कहा कि हर रोज राष्ट्रगान का ये कार्यक्रम शहर के लिए तो महत्वपूर्ण है ही बल्कि दूसरे शहरों के लिए भी अनुकरणीय रहेगा। नवकरणीय ऊर्जा मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने कहा कि प्रदेश में पहली बार शहर में प्रारंभ होने जा रहा यह आयोजन सराहनीय कदम है। इससे युवाओं में देश प्रेम की भावना बढ़ेगी। महापौर विवेक शेजवलकर ने कहा कि देश से प्रेम और राष्ट्रीयता की भावना हमारा प्रथम कत्र्तव्य है। सभी नागरिक इसमें सहभागिता करें।