
JEE Main 2024 Admit Card: जेईईमेन अप्रैल 2024 की परीक्षा 4 से 12 अप्रैल तक 11 पारियों में होने वाली हैं। 4, 5, 6, 8 एवं 9 अप्रैल को बीई, बीटेक की 10 पारियों में एवं 12 अप्रैल को एक पारी में बी-आर्क की परीक्षा होगी। वहीं, अप्रैल सेशन में 4, 5 और 6 अप्रैल की परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं। इनमें 11 लाख से अधिक स्टूडेंट्स के अप्रैल में होने वाली परीक्षा में शामिल की संभावना है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने एडमिट कार्ड रिलीज करने के साथ-साथ नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। जिसमें स्पष्ट किया है कि केवल 4, 5 और 6 अप्रैल को परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों के ही प्रवेश पत्र जारी किए हैं। इस तिथि के बाद होने वाली परीक्षाओं के एडमिट कार्ड, परीक्षा दिन से दो दिन पूर्व होंगे। आप परीक्षा के लिए ऑनलाइन एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। जेईई मेन सत्र 2 एडमिट कार्ड 2024 आधिकारिक वेबसाइट, jeemain.nta.ac.in से डाउनलोड करना होगा।
-जेईई मेन 2024 की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाएं.
-होमपेज पर उपलब्ध “जेईई मेन्स अप्रैल 2024 सत्र एडमिट कार्ड लिंक” पर क्लिक करें.
-अब, आवश्यक विवरण, जैसे आवेदन संख्या और पासवर्ड दर्ज करें.
-ऐसा करने पर जेईई मेन सत्र 2 का एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
-एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और इसका एक प्रिंट निकाल लें.
इंटेलिजेस ब्यूरो ने आईबी के तहत एसीआईओ, जेआईओ, एसए सहित अन्य 600 पदों के लिए वैकेंसी निकाली है। उम्मीदकर एमएचए के ऑफिशियल पोर्टल एमएचए.जीओवी.इन पर आवेदन कर सकते हैं। असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर के 80 ग्रेड 2 के 136 पद हैं। जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर बेड एक के 120 और बंड 2 के 170 पदों पर भर्ती होगी। उम्मीदवारों को बैचलर डिग्री, सुरक्षा या खुफिया कार्य में दो साल का अनुभव जरूरी है। आयु सीमा अधिकतम 56 साल है। चयन टाइङ्क्षपग टेस्ट पर्सनल इंटरव्यू, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, मेडिकल एग्जामिनेशन से होगा।
Published on:
03 Apr 2024 09:47 am
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
