24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

साले की शादी में गए डेकोरेटर के घर से गहने और नगदी चोरी,

बिस्तर पर मिले चोर के पैर के निशान

2 min read
Google source verification
साले की शादी में गए डेकोरेटर के घर से गहने और नगदी चोरी,

साले की शादी में गए डेकोरेटर के घर से गहने और नगदी चोरी,

ग्वालियर। पुलिस के तमाम प्रयास चोरी पर लगाम कसने मे नाकाम है। रोजना सूने मकान और दुकान का टारगेट कर चोर लाखों का सामान चोरी कर भाग जाते है। रात्रि गश्त कर रही पुलिस को भनक तक नहीं लग पाती। इस बार चोर ग्वालियर थाना क्षेत्र के तानसेन नगर में डेकोरेटर के सूने घर से गहने, नगदी सहित करीब ढ़ाई लाख का सामान चोरी कर भाग गए। डेकारेटर परिवार सहित साले की शादी में गए थे। चोरी पता चलने पर घर लौटे तो देखा अलमारी से सोना और रुपए गायब है। बिस्तर पर चोर के पैर के निशान छपे थे और चोर का बैल्ट भी पड़ा मिला। फिलहाल ग्वालियर थाना पुलिस ने अज्ञात चोर पर मामला दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक तानसेन नगर निवासी मनोज कुशवाह के घर बुधवार-गुरुवार की दरम्यानी रात चोरी हुई है। मनोज ने बताया करैरा में साले की शादी थी। इसलिए ९ मार्च को परिवार सहित चले गए थे। घर पर ताला लगा था। बुधवार रात करीब १०.३० बजे तक सब कुछ ठीक था। सुबह छह बजे मुख्य गेट का ताला टूटा मिला। उन्हें पता चला तो सुबह ग्वालियर लौटे। घर के अंदर जाकर देखा तो अलमारी खुली थी। उसमें रखी डेढ तोले की सोने की चेन, कान की झुमकी, पायल, वाली और ६० हजार रुपए नगद सहित करीब ढ़ाई लाखा का सामान चोरी हो चुका था। मनोज का कहना है रुपए लेवर को देने थे इसलिए घर पर रखे हुए थे।
बहू ने फोन करके बताया चोरी हो गई

मनोज ने बताया उनके घर में उनका छोटा भाई रहता है। गुरुवार सुबह करीब ६ बजे बहू ने दरवाजे खुले देखे तो उसे लगा कि हम लोग आ गए। बच्चे घर पर आए तो देखा सामान बिखरा पड़ा है। तब पता चला कि चोरी हो गई है। फिर बहू ने उन्हें फोन करके चोरी के बारे में बताया।
रैकी कर चोरी को दिया अंजाम

जिस तरह से चोरी हुई है मनोज को शक है कि रैकी करने के बाद चोरी को अंजाम दिया है। चोर का मालूम था कि घर सूना है। फिलहाल पुलिस चोर की तलाश में जुटी हुई है।