8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

पुजारी को बाथरूम में बंद कर मंदिर से चुराए जेवर-रकम

सेवानगर पुलिस चौकी से चंद कदम दूर रामजानकी मंदिर के पुजारी को बाथरूम में बंद करके चोर मंदिर का ताला तोडकऱ भगवान के सोने के जेवर,..

less than 1 minute read
Google source verification
chori

पुजारी को बाथरूम में बंद कर मंदिर से चुराए जेवर-रकम

ग्वालियर. सेवानगर पुलिस चौकी से चंद कदम दूर रामजानकी मंदिर के पुजारी को बाथरूम में बंद करके चोर मंदिर का ताला तोडकऱ भगवान के सोने के जेवर, चांदी के छत्र और चंदे के 60 हजार रुपए चुराकर भाग गया। करीब 2.30 घंटे तक पुजारी बाथरूम में बंद रहे। पड़ोसी ने उनके चिल्लाने की आवाज सुनी तब बाथरूम के दरवाजे की कुंदी खोलकर बाहर निकाला। तुलसी विहार कॉलोनी में रामजानकी का प्राचीन मंदिर है। मंदिर की देखरेख पुजारी दयाराम शर्मा करते हैं। शुक्रवार सुबह 3.30 पर जागने के बाद वह बाथरूम चले गए। पहले से ही निगरानी रखे बैठे चोर ने बाथरूम के दरवाजे की कुंदी बाहर से बंद कर दी। फिर मंदिर में घुसकर अलमारी का ताला तोडकऱ भगवान के जेवर और रकम चोरी कर ली। हालांकि कुछ देर बाद पुजारी को एहसास भी हुआ। वह चिल्लाए भी लेकिन किसी को उनकी आवाज सुनाई नहीें दी। इस बीच चोर रफूचक्कर हो गया। करीब 2.30 घंटे वह बाथरूम में बंद रहे। पड़ोसी अशोक की मां ने उनकी आवाज सुनी तब जाकर दरवाजा खोलकर उन्हें बाहर निकाला। मंदिर में जाकर देखा तो जेवर और रुपए चोरी हो चुके थे।

निर्माण कार्य के लिए रखे थे रुपए
मंदिर में रामनवमी की तैयारी चल रही है। इसलिए मंदिर में फर्श का निर्माण कराना था। इसके लिए रुपए इकटठे किए गए थे। पुजारी का कहना है वहीं 60 हजार रुपए चोर चुराकर भागा है।

नशेडिय़ों और जुआरियों का अड्डा
मंदिर के आस-पास नशेडिय़ों और जुआरियों का रोजाना डेरा रहता है। इसलिए मोहल्ले के लोग कुछ नहीं कहते। पुलिस को भी इसकी जानकारी है, लेकिन फिर भी उन पर कार्रवाई नहीं होती। हो सकता है उन्ही में से किसी की यह हरकत हो।