
ग्वालियर बस की टक्कर से टेंपो में यात्रा कर रहे युवक की गुरुवार की दोपहर निजी अस्पताल में मौत हो गई युवक की मौत के बाद गुस्साए परिजन शव लेकर जिला अस्पताल मुरार पहुंचे और गेट के सामने ***** जाम कर दिया परिजन का आरोप था की घायल को पहले जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन यह उसका सही तरीके से इलाज नहीं किया गया परिजन ने युवक की मौत का कारण डॉक्टरों की लापरवाही बताया एसडीएम वह अन्य अधिकारियों ने आश्वासन देखकर ***** जाम खुलवाया जीवाजी नगर स्थित घर पर रहने वाला करन जाटव मजदूरी करता था वह रोज की
ग्वालियर बस की टक्कर से टेंपो में यात्रा कर रहे युवक की गुरुवार की दोपहर निजी अस्पताल में मौत हो गई युवक की मौत के बाद गुस्साए परिजन शव लेकर जिला अस्पताल मुरार पहुंचे और गेट के सामने ***** जाम कर दिया परिजन का आरोप था की घायल को पहले जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन यह उसका सही तरीके से इलाज नहीं किया गया परिजन ने युवक की मौत का कारण डॉक्टरों की लापरवाही बताया एसडीएम वह अन्य अधिकारियों ने आश्वासन देखकर ***** जाम खुलवाया जीवाजी नगर स्थित घर पर रहने वाला करन जाटव मजदूरी करता था वह रोज की तरह बुधवार की सुबह अपने घर से काम की तलाश में टेंपो में बैठकर जा रहा था तभी थाटीपुर पेट्रोल पंप के सामने एक बस ने टेंपो में टक्कर मार दी जिससे करन गंभीर रूप से घायल हो गयाइसके बाद आसपास के लोग घायल युवक को जिला अस्पताल मुरार लेकर आए यहां पर डॉक्टरों ने इसका इलाज शुरू किया लेकिन हड्डी में ज्यादा चोट आने के कारण तबीयत बिगड़ती गई
Published on:
19 Mar 2020 01:03 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
