19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जीवाजी राव विद्यालय बनेगा उत्कृष्ट

शहर का १०० वर्ष पुराना जीवाजी राव हायर सेकंडरी स्कूल को उत्कृष्ट विद्यालय का दर्जा मिलेगा और इसकी व्यवस्थाएं सुधारी जाएंगी। कलक्टर ने प्रस्ताव बनाकर शिक्षा विभाग को भेजा है। उत्कृष्ट विद्यालय बनने के बाद प्रवेश राज्य स्तरीय परीक्षा के बाद दिया जाएगा। फिलहाल शहर में एक उत्कृष्ट विद्यालय है।

less than 1 minute read
Google source verification
जीवाजी राव विद्यालय बनेगा उत्कृष्ट

जीवाजी राव विद्यालय बनेगा उत्कृष्ट,जीवाजी राव विद्यालय बनेगा उत्कृष्ट,जीवाजी राव विद्यालय बनेगा उत्कृष्ट


जीवाजी राव सिंधिया के नाम पर इंदरगंज स्थित जीवाजी राव सिंधिया स्कूल को उत्कृष्ट बनाया जाएगा। इसको लेकर विधायक मुन्नालाल गोयल ने कलक्टर को पत्र लिखा था। जिस पर आगे की कार्रवाई करते हुए कलक्टर अनुराग चौधरी ने पत्र लिखकर शासन को भेजा है। इसके आधार पर ही शिक्षा विभाग द्वारा आगे की कार्रवाई की जाएगी।

वर्तमान में विद्यालय में 600 विद्यार्थी हैं। साल २०१८-१९ का दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट भी यहां ९० प्रतिशत से अधिक रहा है। लेकिन विद्यालय में उत्कृष्ट होने पर प्रवेश सीधे नहीं मिलेगा। इसके लिए राज्य स्तर पर परीक्षा का आयोजन किया जाता है इसमें मिले अंक के आधार पर ही ९वीं में प्रवेश दिया जाएगा।


यह बढ़ेंगी व्यवस्थाएं
उत्कृष्ट विद्यालय का दर्जा मिलने पर स्कूल को अतिरिक्त सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। जिसमें इन्फ्रास्ट्रक्चर, मेंटेनेंस, लाइब्रेरी के लिए अलग से फंड उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा यहां जो शिक्षक पदस्थ किए जाएंगे उनका भी पहले टेस्ट लिया जाएगा और उसके बाद ही यहां पर पदस्थापना मिलेगी।


पार्किंग बनाने की थी तैयारी
जीवाजी राव विद्यालय में पूर्व में इसे डिस्मेंटल कर पार्किंग बनाने की तैयारी थी इसको लेकर कार्रवाई शुरू भी हो गई थी लेकिन विरोध होने पर इसे रोक दिया गया था।

विद्यालय को उत्कृष्ट बनाने के लिए प्रस्ताव मांगा गया था जिसे प्रशासन को भेज दिया है। प्रशासन ने इसे शासन को भेजा है। प्रक्रिया पूर्ण होते ही विद्यालय को उत्कृष्ट का दर्जा मिल जाएगा।
यूसी शर्मा, प्राचार्य जीवाजी राव