
जीवाजी विश्वविद्यालय में एडमिशन 20 तक, 27 को जारी होगी मेरिट लिस्ट
ग्वालियर। जीवाजी विश्वविद्यालय में एडमिशन लेने छात्रों के लिए यह आखरी मौका है। जेयू की ओर से अलग अलग कोर्सेस में एडमिशन लेने की अंतिम तारीख 20 अगस्त कर दी गई है। इन सभी कोर्सेस में एडमिशन के लिए छात्र को ऑनलाइन ही अप्लाई करना होगा। इनमें पोस्ट ग्रेजुएशन ऑनर्स ग्रेजुएशन सहित डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्सेस को शामिल किया गया है। जन संपर्क अधिकारी डॉ. केशव सिंह गुर्जर ने बताया कि इस बार कोर्सेस में प्रवेश के लिए प्रवेश के लिए छात्रों को किसी भी प्रकार की लेट फीस अदा नहीं करनी होगी।
ऑनलाइन अप्लाई करने के बाद एडमिशन वाले छात्रों की मेरिट लिस्ट 27 अगस्त को ऑनलाइन ही जारी कर दी जाएगी। जिसे जीवाजी विश्वविद्यालय की वेबसाइड पर देख सकते हैं। यह पूरी प्रक्रिया कोविड 19 के चलते की गई है। वहीं आवेदन शुल्क 1000 रुपए है। जबकि एससी एसटी व ओबीसी के लिए 800 रुपए रखी गई है। प्रत्येक छात्र अधिकतम पांच पाठ्यक्रमों में ही आवेदन कर सकते हैं। वहीं प्रत्येक पाठ्यक्रम के लिए पंजीयन शुल्क 200 रुपए प्रति पाठ्यक्रम निर्धारित है जो कि आवेदन शुल्क 1000 के अतिरिक्त देय होंगे।
इन कोर्स में मिलेगा एडमिशन
स्नातक पाठ्यक्रम में बीए,एलएलबी,बीबीए, बीसीए,बीएचएमसीटी,बीटीएस,बीएससी ऑनर्स, बीकॉम ऑनर्स, बीएम ऑनर्स जन संचार
स्नात्कोत्तर पाठ्यक्रम
एमएससी,एमबीए एमकॉम,पीजी डिप्लोमा,सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम,एम फार्मा व एमटेक
Published on:
18 Aug 2020 11:59 am
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
