29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

82 बीघा में जीवाजी बनायेगा मेडिकल और आयुर्वेद कॉलेज, शासन ने दी जमीन

जीवाजी यूनिवर्सिटी को जिला प्रशासन ने मेडिकल और आयुर्वेद कॉलेज बनाने के लिए 82 बीघा जमीन दी है। 

2 min read
Google source verification

image

Gaurav Sen

Oct 21, 2016

jiwaji university

jiwaji university

ग्वालियर। जीवाजी यूनिवर्सिटी को जिला प्रशासन ने मेडिकल और आयुर्वेद कॉलेज बनाने के लिए 82 बीघा जमीन दी है। इसमें 40 बीघा जमीन पर मेडिकल कॉलेज और 30 बीघा जमीन पर आयुवैदिक कॉलेज बनाया जाएगा। कॉलेजों की रूपरेखा तैयार करने के लिए जेयू प्रबंधन ने विशेषज्ञों की कमेटी गठित कर दी है।

यह जानकारी गुरुवार को कुलपति प्रो.संगीता शुक्ला, रेक्टर प्रो.आरजे राव और कुलसचिव डॉ.आनंद मिश्रा ने संयुक्तरूप से प्रेस कान्फ्रेंस में दी। उन्होंने बताया कि इस जमीन के लिए कुलपति प्रो. शुक्ला बीते दो साल से प्रयास कर रही थीं। उन्होंने जिला प्रशासन से करीब 180 बीघा जमीन मांगी थी, लेकिन प्रशासन ने पहले चरण में मात्र 82 बीघा जमीन आवंटित की है। बाकी 100 बीघा जमीन बाद में देने के लिए कहा है।


कुलपति प्रो.शुक्ला ने बताया कि सबसे पहले आयुर्वेदिक कॉलेज की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसके लिए फंड आयुष विभाग देगा। इसके लिए विशेषज्ञों के पैनल से प्रस्ताव तैयार करा लिया गया है। जल्द ही उसे आयुष विभाग भेजा जाएगा।

परीक्षा भवन के लिए मिली तीन बीघा
मुरैना जिला प्रशासन ने जेयू को परीक्षा भवन बनाने के लिए करीब तीन बीघा जमीन ग्वालियर मुरैना रोड़ पर दी है। कुलपति प्रो.शुक्ला के अनुसार जल्द ही मुरैना में मिली जमीन पर भवन बनाने का काम शुरू किया जाएगा। पूरे जिले की सभी परीक्षाएं यहीं होंगी। यही प्रक्रिया हम भिण्ड जिले में अपना रहे हैं। भिण्ड कलेक्टर को जमीन के लिए पत्र भी लिख दिया है। परीक्षा भवन बनने से इन दो जिलों में आयोजित होने वाली परीक्षाओं में होने वाली नकल रुकेगी।

जिला प्रशासन ने दी जमीन
मेडिकल और आयुर्वेदिक कॉलेज बनाने के लिए जिला प्रशासन ने 82 बीघा जमीन दी है। वहीं मुरैना कलेक्टर ने परीक्षा भवन के लिए तीन बीघा जमीन हमें दी है। भिंड जिले में जमीन के लिए जिला प्रशासन से लगातार संपर्क किया जा रहा है। ताकि परीक्षाओं में होने वाली नकल पर अंकुश लगाया जा सके।

ये भी पढ़ें

image
Story Loader