यह जानकारी गुरुवार को कुलपति प्रो.संगीता शुक्ला, रेक्टर प्रो.आरजे राव और कुलसचिव डॉ.आनंद मिश्रा ने संयुक्तरूप से प्रेस कान्फ्रेंस में दी। उन्होंने बताया कि इस जमीन के लिए कुलपति प्रो. शुक्ला बीते दो साल से प्रयास कर रही थीं। उन्होंने जिला प्रशासन से करीब 180 बीघा जमीन मांगी थी, लेकिन प्रशासन ने पहले चरण में मात्र 82 बीघा जमीन आवंटित की है। बाकी 100 बीघा जमीन बाद में देने के लिए कहा है।