12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

MP की यह यूनिवर्सिटी छात्रों को डाक से भेजेगी डिग्री और मार्कशीट, ये है नया प्लान

MP की यह यूनिवर्सिटी छात्रों को डाक से भेजेगी डिग्री और मार्कशीट, ये है नया प्लान

2 min read
Google source verification
jiwaji university

MP की यह यूनिवर्सिटी छात्रों को डाक से भेजेगी डिग्री और मार्कशीट, ये है नया प्लान

ग्वालियर। जीवाजी यूनिवर्सिटी में मार्कशीट, डिग्री और माइग्रेशन के लिए आने वाले छात्रों को राहत देने मंगलवार को अगादमी विभाग के सहायक कुलसचिव प्रदीप शर्मा ने उनके घर पर ही डाक से डिग्री भेजने का प्लान रजिस्ट्रार डॉ. आनंद मिश्रा को भेजा है। वर्तमान में व्यवस्था आरजीपीवी भोपाल में है। जेयू में भी यह व्यवस्था करीब १५ वर्ष पूर्व लागू थी,जिसे बंद कर दिया गया था।

यह भी पढ़ें : रात का तापमान 37.7 पर पहुंचा, मौसम वैज्ञानिकों ने दिए ये बड़े संकेत

एआर शर्मा ने बताया पूर्व में इस व्यवस्था के लिए छात्रों से एक रुपया लिया जाता था। वर्तमान में छात्रों की डाक का खर्च जिले के हिसाब से ३५ से ५० रुपए के बीच आएगा। उनका तर्क था कि इस राशि को विवि छात्रों से अलग या परीक्षा फीस में शामिल कर सकते हैं। इससे छात्रों को विवि में अपनी मार्कशीट के लिए भटकना नहीं पड़ेगा।

यह भी पढ़ें : अब यहां चमकेंगी सडक़ें,पोंछा लगाएंगी रोडस्वीपिंग मशीनें

अमल में कैसे लाएं
एआर की प्लानिंग कुलसचिव डॉ. आनंद मिश्रा को पसंद आई,लेकिन उसे अमल में कैसे लाया जाए उस पर उन्होंने डीआर डॉ.आईके मंसूरी से राय मांगी।

यह भी पढ़ें : 30 हजार में करते थे ऐसा घिनौना काम,पर्दाफाश होते ही अधिकारियों में खलबली

वर्तमान में यह है स्थिति
जेयू में वर्तमान में करीब ३ से ४ हजार मार्कशीट पेंडिंग चल रही हैं। अधिकारी इन्हें दो हजार के आसपास स्वीकार कर रहे हैं। पिछले १५ दिनों से जेयू में एसी खराब होने के कारण कोई मार्कशीट नहीं बनी, छात्र मार्कशीट के लिए भटक रहे हैं। विवि के कर्मचारी अपने हिसाब से काम करते हैं। अगर अधिकारी यह व्यवस्था लागू करेंगे तो इससे उन कर्मचारियों को ज्यादा दिक्कत होगी जो छात्रों से मार्कशीट और अन्य सर्टिफिकेट के लिए पैसे वसूलते हैं।

"कुलसचिव को प्लानिंग से अवगत करा दिया है। जेयू में १५ वर्ष पूर्व यह व्यवस्था थी, जिसे बाद में बंद कर दिया। इस व्यवस्था को दोबारा शुरू कराया जाए।"
प्रदीप शर्मा, सहायक कुलसचिव, अकादमी